Chaitra Navratri 2025 Wishes: आज 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन है. चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के आखिरी दिन सिद्धिदात्री की पूजा (Maa Siddhidatri Puja) के बाद नवरात्रि का समापन हो जाता है. आज के दिन व्रत का समापन होता है और सिद्धिदात्री की पूजा, हवन और कन्या पूजन किया जाता है. आज चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) के आखिरी दिन आप अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश भेज विश कर सकते है. हम आपके लिए चुनिंदा खास संदेश लेकर आए हैं आप इन्हें भेज अपनों को नवमी की बधाई दें.
चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन यहां से भेजें अपनों को बधाई संदेश (Chaitra Navratri 9th Day Wishes in Hindi)
या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
मां सिद्धिदात्री की असीम कृपा से आप सबका,
जीवन सदा हंसता-मुस्कुराता रहे,
इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
न कोई चिंता रहे बीमारी
न कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवें
सिद्धिदात्री मां जिसे बचावे
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
धन्य हैं मां सिद्धरात्री, करो हम सभी का कल्याण
मां के चरणों में मिलता है संतान का आशीर्वाद
मेरा भी करो कल्याण, मां आपको प्रणाम बार-बार
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
शत्रु नाश कीजै महारानी
सुमिरैं एक चित तुम्हें भवानी
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
मां सिद्धिदात्री आपके शत्रुओं का नाश करें
सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
शेरों वाली मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाने जाते हैं
जो भक्त दर पर आते हैं, मां की शरण वही पाते हैं
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
माता के नौ रूपों में छिपा है सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरंपार
ज्ञान बढ़ाए-विवेक बढ़ाएं, बांटे सबको प्यार,
तीन लोग में होती है माता की जय-जयकार
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन की शुभकामनाएं
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chaitra Navratri Day 9
चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन भक्तिमय संदेश भेज अपनों को दें शुभकामनाएं, मिलेगा मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद