Chaitra Navratri 2025 Wishes: नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता की पूजा के लिए होता है. पांचवें दिन मां स्कंदमाता (Maa Skandmata) की पूजा-अर्चना की जाती है. इनकी पूजा करने से सुख-शांति मिलती है. मां स्कंदमाता कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं. इन्हें सफेद रंग प्रिय होता है. आज नवरात्रि के पांचवें दिन पान, सुपारी, लौंग माता को अर्पित करें और फूल चढ़ाएं. आप पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपने प्रियजनों को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) के पांचवें दिन की शुभकामनाएं दें. आप यहां से बधाई संदेश भेज सकते हैं.

चैत्र नवरात्रि पांचवें दिन की विशेज (Chaitra Navratri 2025 Day 5 Wishes)

या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली, श्रद्धा के फूल उन्हें चढ़ा देंगे
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

धन्य हैं मां स्कंदमाता, करो हम सभी का कल्याण 
मां के चरणों में मिलता है संतान का आशीर्वाद 
मेरा भी करो कल्याण, मां आपको प्रणाम बार-बार
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

सूर्य सा तेज है मां, सभी को वर देती हो
सभी की झोली मां तुम भर देती हो
जय मां स्कंदमाता
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

हे मां स्कंदमाता, अपनी मंद मुस्कान से तूने,
ब्रह्मांड को किया है उत्पन्न, नमन तेरे इस स्वरुप को
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

मां स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं
संतान पर कभी कोई संकट न आए
मुसीबत नियां आंखे चुराएं
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

दिव्य है मां की आंखों का नूर, संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली, मां स्कंदमाता आपके घर लाएं खुशहाली
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
happy chaitra navratri day 5 wishes Maa Skandamata puja whatsapp messages to wish chaitra navratri 2025
Short Title
नवरात्रि के पांचवें दिन यहां से भेजें प्रियजनों को बधाई संदेश, मिलेगा आशीर्वाद
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं
Caption

नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं

Date updated
Date published
Home Title

नवरात्रि के पांचवें दिन यहां से भेजें प्रियजनों को बधाई संदेश, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Word Count
330
Author Type
Author