डीएनए हिंदी: मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस दिन संकट मोचक हनुमान जी की पूजा करने करने से कई दुख, दर्द, रोग और संकट खत्म हो जाते हैं. हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है, जो भी शख्स श्रद्धा और विधि विधान से हनुमान जी की पूजा कर उसे सुख समृद्धि प्राप्त होती है. हनुमान जी को खुश करने पर दुश्मनों को नाश हो जाता है. आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजा करने का सही तरीका और उस से प्राप्त फल के बारे में...
ऐसे करें हनुमान जी की पूजा
-हनुमान जी की पूजा शुरू करने से पहले ध्यान कर भगवान की उपस्थिति का आह्वान करें. इसके बाद हनुमान चालिसा और मंत्रों का जाप करें. इसके बाद पूजा की शुरुआत करें. अब भगवान की पूजा अर्चना शुरू कर दें.
-पूजा के स्थान पर हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति रख लें. इसके बाद बाद घी या तेल का दीपक जलाएं. भगवान की आराधना करें. दीपक जलाने से अंधकार दूर हेाता है. इसके साथ ही दरिद्रता भी दूर हो जाती है.
-हनुमान जी को पूजा में फल, फूल, चढ़ाने के साथ ही मिठाई का भोग लगाएं. भगवान को लड्डू का भोग लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. भगवान को पान के पत्ते, नारियल चढ़ाने से भक्तों को विशेष कृपा प्राप्त होती है.
-हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. मन में अपनी मनोकामना रखकर हनुमान जी मंत्रों को उच्चारण करें. जाप करें. मंगलवार को ऐसा करने से भगवान हनुमान जी को आपके कामों को सफल बनाते हैं. यह अड़चनों को दूर करते हैं इसे सफलता प्राप्त हो जाती है.
Vastu Tips For Money: राशिनुसार घर में लाएं ये चीजें, अमीर बनने में नहीं आएगी कोई रूकावट
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
हनुमान जी की पूजा का ये है सही तरीका और विधि, कष्ट और रोग से मिलेगी मुक्ति