Palmistry Y Sign Indication : हाथों की हथेलियों में रेखाओं के बीच कई ऐसे निशान मिलते हैं, जो आपके भाग्य से लेकर परेशानियों का संकेत देते हैं. रेखाओं के बीच बनने वाले ये निशान व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व से जुड़े कई राज खोलते हैं. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसाार, हथेली में बनने वाला Y का निशान बेहद शुभ माना जाता है. यह सुख-दुख व भाग्य को दर्शाता है. आइए जानते हैं हथेली पर Y का निशान कैसा संकेत देता है...
हथेली पर Y के निशान से मिलते हैं ये संकेत
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की हथेली पर Y का निशान शुभ या सही स्थान पर होना चाहिए. अगर हथेली में Y का निशान सही जगह पर होता है तो ऐसे लोगों को बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. हालांकि इसका अशुभ में होना जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है. आइए जानते हैं इससे जड़े शुभ और अशुभ प्रभाव...
हथेली पर इसके निशान का क्या अर्थ होता है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी भी व्यक्ति की हथेली में Y का निशान मणिबंध और जीवनरेखा के बीच में होता है तो इसे शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों का जीवन सुख सुविधाओं से भरपूर होता है. इसी तरह अगर Y का निशान जीवनरेखा व चंद्र पर्वत के पास होता है तो ऐसे लोगों को भाग्य का साथ मिलता है. ऐसे लोगों के जीवन में खूब सारा धन और आराम होता है. यह आनंददायक जीवन बिताते हैं.
हस्तरेखा के अनुसार, जब किसी भी व्यक्ति की जीवन में रखा पर कोई छोटी रेखा पर कटता हुआ Y का निशान बनता है तो इसे अशुभ माना जाता है. ऐसे लोगों सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं Y का उल्टा निशान होना बेहद अशुभ होता है. ऐसा व्यक्ति जीवन भर बीमारियों से जूझता रहता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हथेली में Y का निशान होता है शुभ या अशुभ, जानें कैसे मिलते हैं संकेत