हर व्यक्ति की कुंडली के साथ ही हाथों की रेखाएं (Hand Palm Lines) अलग होती है, जिस प्रकार व्यक्ति की कुंडली (Kundali Grah Yog) में ग्रहों की दशा और शुभ योग सौभाग्यशाली बनाते हैं. ठीक वैसे ही हथेलियों पर मौजूद कुछ रेखाएं भी हैं, जिनके होने पर व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है. हथेलियों पर बनी ये लाइंस व्यक्ति के सौभाग्यशाली (Lucky Lines On Hand Palm) होने का भेद खोलती है. करियर से लेकर शादी विवाह और आर्थिक जीवन के बारें में बताती हैं. ज्योतिष शास्त्र की तरह ही हस्तरेखा शास्त्र (Hastrekha Shastra) से व्यक्ति की हथेलियों को देखकर ही उसके स्वभाव से लेकर व्यक्तितत्व, आदतें और भाग्य का पता लगाया जा सकता है. 

कुछ लोगों की हथेलियां ऐसी रेखाएं होती हैं, जो बताती है कि व्यक्ति जीवन में कुछ बड़ा करने वाला है. इन रेखाओं के हथेली में होने पर व्यक्ति भीड़ से अलग चलता है. इन लोगों को धन धान्य की कमी नहीं होती. आइए जानते हैं वो कौन सी 5 रेखाएं हैं, जो बहुत ही भाग्यशाली (Lucky Lines) मानी जाती है और इनका जीवन पर क्या असर पड़ता है. 

ये हैं हथेलियों पर बनी लकी रेखाएं

आपकी हथेली पर हार्ट लाइन (Hand Palm Heart Line) के ठीक सामने अगर त्रिशूल का चिन्ह बन रहा है तो यह बेहद शुभ होता है. यह सूर्य पर्वत अनामिका उंगली के ठीक नीचे पाया जाता है. यह सूर्य पर्वत की स्थिति ठीक होने पर व्यक्ति के जीवन में सूर्य सा तेज प्राप्त होता है. उसकी कार्यकुशलता बढ़ जाती है. इसके साथ ही भाग्य भी चमक उठता है. थोड़ी सी मेहनत पर ही दोगुना लाभ प्राप्त होता है. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में मौजूद व्यक्ति की भाग्य रेखा जब शनि पर्वत पर जाती हे और सूर्य रेखा गाढ़ी और स्पष्ट दिखाई देती है. ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली (Lucky Lines) माना जाता है. यह लोग दिन दोगुनी तरक्की करते हैं. यह अपने दम पर खुद को बनाते हैं और समाज में मान सम्मान की प्राप्ति करते हैं. 

हथेली के बीच जब भाग्य रेखा गुरु पर्वत या चंद्र पर्वत से शुरू होकर दिखने में लंबी, स्पष्ट और डार्क दिखती है. यह रेखा जिस भी व्यक्ति के हाथों में होती है. ऐसे व्यक्ति सफलता (Man Achieved Success) हासिल करते हैं. इन्हें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. हर काम में आगे बढ़ते चले जाते हैं.

जिस भी व्यक्ति की हथेलियों में सूर्य रेखा, गुरु पर्वत और सूर्य पर्वत की स्थिति अच्छी होती  है. ऐसी रेखाएं बताती हैं व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी. ऐसे लोगों को जीवन में खूब धन और मान सम्मान प्राप्त होता है. यह लोग हर स्थिति में प्रसन्न रहते हैं. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली के बीचों बीच वित्त रेखा पाई जाती है. यह रेखा ​हार्ट लाइन और कलाई के बीच मौजूद होती है. यह जितनी गहरी होती है. व्यक्ति उतना ही धनवान और वैभव की प्राप्ति करता है, जिन लोगों के हाथों में यह रेखा एक दाम सटीक और गहरी होती है. उन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. यह लोग हमेशा प्रसन्न रहते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hand Palm Reading and palmistry 5 lines on hand palm makes you lucky and success person in life hastrekha
Short Title
आपकी हथेलियों पर बनी ये रेखाएं होती है Lucky
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Palm On Hand
Date updated
Date published
Home Title

आपकी हथेलियों पर बनी ये रेखाएं होती है Lucky, सूर्य की तरह चमकता है व्यक्ति का भाग्य

Word Count
546
Author Type
Author