Hand Palmistry: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में तमाम सुख सुविधाएं हो, लेकिन कुछ लोगों के खूब मेहनत करने पर भी वह जीवन में परेशान रहते हैं. उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह व्यक्ति के कर्म के अलावा ग्रह-नक्षत्रों पर भी निर्भर करता है. वहीं इसका पता हथेलियों में बनी रेखाओं से किया जाता सकता है. हथेलियों में मौजूद रेखाएं व्यक्ति के भाग्य में राजयोग का निर्माण करती हैं. इन रेखाओं से व्यक्ति के भाग्यवान और धनवान होने का पता लगता है. आइए जानते हैं कि कौन सी है वो रेखा, जिसके हाथ में होना व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है. व्यक्ति दिन दोगुनी तरक्की करता है और लग्जरी लाइफ भी जीता है. 

यह रेखा बनाती है भाग्यशाली

व्यक्ति के हथेलियों में कई रेखाएं ऐसी होती हैं, जो उन्हें भाग्यशाली बनाती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इन रेखाओं के होने का अर्थ है कि व्यक्ति राजयोग का भोग करेगा. ऐसे में हथेलियों के बीच में मंगल रेखा व्यक्ति के भाग्यशाली होने का संकेत देताी है, जिस भी व्यक्ति की हथेली में मंगल रेखा मौजूद होती है. माना जाता है कि ऐसा व्यक्ति जीवन भर सुख शांति और समृद्धि प्राप्त करता है. उसके पास कभी भी ऐश्वर्य की कमी नहीं होती. 

हथेली में कहां होती है मंगल रेखा

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में मंगल रेखा जीवन रेखा के शुरुआती भाग से होकर निकलती है. यह ऊपर की तरफ शुक्र पर्वत की ओर बढ़ती है. हथेली में मंगल रेखा की संख्या एक से ज्यादा भी हो सकती है. यह रेखा मोटी और गहरी होती है तो व्यक्ति का भाग्य बेहद मजबूत माना जाता है. वहीं यह जीवन रेखा से जुड़कर चलती है तो इसका प्रभाव आपके पूरे जीवन पर पड़ता है.  

मंगल रेखा का होता हे ये प्रभाव

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस भी व्यक्ति की मंगल रेखा मजबूत होती है. उन्हें हर कदम पर भाग्य का साथ मिलता है. ऐसे लोगों को कम मेहनत पर अधिक सफलता प्राप्त होती है. निराशा कम ही देखनी पड़ती है. 

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, जिनकी हथेली मंगल रेखा होती है. इन्हें करियर में तरक्की प्राप्त होती है. सरकारी नौकरी में उच्च पद के साथ ही व्यापार में भी बढ़ोतरी होती है. यह लोग जीवन में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं. 

वहीं जिन लोगों की मंगल रेखा मजबूत होती है. उनकी लव मैरिज होने की संभावना प्रबल होती है. ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा बितता है. हर कदम पर लाइफ पार्टनर का साथ मिलता है. 

हथेली में मंगल रेखा का प्रबल होना धन धान्य की पूर्ति का संकेत देता है. व्यक्ति को जीवन में सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
hand palm palmistry Having mangal line in your palm brightens your luck get money land and prosperity in life
Short Title
हथेली में इस रेखा के होने से चमक जाता है भाग्य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hand Palmistry
Date updated
Date published
Home Title

हथेली में इस रेखा के होने से चमक जाता है भाग्य, जीवन में प्राप्त होती है सुख संपत्ति

Word Count
487
Author Type
Author