उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आगामी केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में रूटीन मेडिकल चेकअप के दौरान 12 खच्चरों में H3N8 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है. यह घटना तब सामने आई जब पशु चिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा मार्ग पर चलने वाले करीब 300 खच्चरों के सैंपल लिए थे. इन सैंपल्स की जांच के बाद 12 खच्चरों में इस खतरनाक वायरस की मौजूदगी पाई गई है. वायरस की पुष्टि के बाद खच्चरों को क्वारंटीन में रखा गया है.

H3N8 इन्फ्लूएंजा वायरस एवियन इन्फ्लूएंजा का एक सबटाइप है, जो आम तौर पर पक्षियों में पाया जाता है, लेकिन अब खच्चरों में इस वायरस की पुष्टि होने के बाद सरकार की चिंताएं बढा दी हैं. यह वायरस जानवरों में सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है और इसकी संक्रामकता के कारण अन्य खच्चरों में भी तेजी से फैलने का खतरा है.

खच्चरों को किया गया क्वारंटीन

वायरस की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. संक्रमित पाए गए सभी 12 खच्चरों को तत्काल प्रभाव से क्वारंटीन कर दिया गया है यह कदम अन्य स्वस्थ खच्चरों और जानवरों में वायरस फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है. क्वारंटीन किए गए खच्चरों की विशेष देखभाल की जा रही है और पशु चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रहे हैं.


यह भी पढ़ें:Whey Protein को लेकर आपके मन में भी हैं सवाल, डॉक्टर ने दूर कर दिये इससे जुड़े मिथक


प्रशासन हाई अलर्ट पर

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए प्रभावित क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और अन्य खच्चरों की भी गहन जांच की जा रही है. संक्रमण को रोकने के लिए पशु मेडिकल टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर उनका सख्ती से पालन करने को कहा गया है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
h3n8 influenza virus found in 12 horses and mules in rudraprayag before kedarnath yatra health Uttarakhand news
Short Title
केदारनाथ यात्रा से पहले घोड़े-खच्चरों में मिला खतरनाक वायरस, सरकार अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
uttarakhand
Caption

uttarakhand

Date updated
Date published
Home Title

केदारनाथ यात्रा से पहले घोड़े-खच्चरों में मिला खतरनाक वायरस, सरकार अलर्ट, जानें पूरा मामला

Word Count
354
Author Type
Author