डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में गुरुवार को गुरु बृहस्पति का प्रिय दिन माना जाता है. गुरु बृहस्पति भगवान विष्णु का ही रूप में है. इस दिन भगवान विष्णु की कृपा होने मात्र से ​व्यक्ति का भाग्य जागृत होता है. उसे सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. अगर आप जीवन में कष्ट और कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं तो गुरुवार के दिन कुछ लोग भगवान गुरु बृहस्पति की पूजा और व्रत कर सकते हैं. इससे भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. व्यक्ति के सभी दुख और कष्ट नष्ट हो जाते हैं. वहीं इस दिन कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. गुरुवार को इन कामों को करने से बचना ही ज्यादा फायदेमंद है. गुरुवार के दिन लगातार इन कामों करने से भगवान नाराज होते हैं. व्यक्ति के जीवन को कष्टों से भर देते हैं. आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए. 

बाल नहीं कटवाये

गुरुवार के दिन भूलकर भी बाल या फिर नाखुन नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से गुरु बृहस्पति रुष्ट हो जाते हैं. इससे कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में आ जाते हैं. जिसकी वजह से व्यक्ति का भाग्य चौपट हो जाता है, जीवन कष्ट और बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इसका सीधा प्रभाव आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. इसकी वजह से आर्थिक स्थिति में खराब हो जाती है. खूब कमाने पर भी धन की हानि होती है. इसके अलावा सेहत और संतान को दुख झेलने पड़ते हैं. 

महिलाओं को नहीं धोने चाहिए बाल

आपके दैनिक कार्यों में बाल धोना भी शामिल है, लेकिन गुरुवार के दिन विशेष रूप से महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. इस दिन नहाने में भी सादे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. गुरुवार को महिलाओं के बाल धोने से कुंडली में गुरु ग्रह प्रभावित होते हैं, जो जीवन में उथल पुथल मचा सकते हैं. 

केला नहीं खाये

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा और व्रत करने वालों को भूलकर भी केले का सेवन नहीं करना चाहिए. इसकी वजह गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसा करने से धन संपत्ति को नुकसान होता है. व्यक्ति का भाग्य गर्त में जाने लगता है.  

इसदिन न करें लेनदेन

इस दिन भूलकर भी किसी से लेनदेन नहीं करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, गुरुवार के दिन पैसों का लेनदेन करने से बचना चाहिए. इस दिन दिया हुआ धन बहुत ही मुश्किल से वापस आता है. इसलिए लेन देन करते समय सावधानी और सोच समझकर आगे बढ़ना चाहिए. इससे कुंडली में ग्रह की स्थिति प्रभावित होती है. 

घर में साफ सफाई और पोछा लगाना

कुछ महिलाये या पुरुष गुरुवार के दिन घर में सफाई अभियान शुरू कर देते हैं. इस दिन ऐसा करना अशुभ होता है. गुरुवार के दिन साबुन-सर्फ से कपड़े भी नहीं धोने चाहिए. गुरुवार को किए इन कामों से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और इसका प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ देता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
guruwar rules and upay never doing these work on thursday lord vishnu get angry bad effects on life and health
Short Title
गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, पैसे-पैसे के लिए हो जाएंगे मोहताज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
guruwar ke upay
Date updated
Date published
Home Title

गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, पैसे-पैसे के लिए हो जाएंगे मोहताज, घर में होगा दरिद्रता का वास

Word Count
540
Author Type
Author