डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, जब भी कोई ग्रह उदय या अस्त होता है तो इसका सीधा असर व्यक्ति के जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है. दरअसल हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर उदित और अस्त होता है. ग्रहों के उदय या अस्त होने पर कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. इससे सभी राशि के जातकों के जीवन में शुभ-अशुभ दोनों प्रकार के परिणाम देखने को मिलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार (Guru Uday 2023 Date) बृहस्पति ग्रह 29 अप्रैल 2023 को उदय हो रहे हैं. जिससे हंस राजयोग (Hans Rajyog) का निर्माण हो रहा है. हंस राजयोग बहुत ही शुभ माना जाता है. जिस राशि के जातकों पर इसका प्रभाव होता है, उनके भाग्य खुल जाते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बार हंस राजयोग का शुभ असर इन किन राशियों पर देखने को मिलेगा.
धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि के जातकों के लिए हंस राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है. क्योंकि गुरु ग्रह आपकी कुंडली के दूसरे भाव में उदय होंगे. इससे आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है और अटका हुआ धन वापस भी मिल सकता है. इसके अलावा इस वक्त आपको पैसे बचाने और धन का निवेश करने में भी सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. 17 जनवरी से इस राशि के जातकों के ऊपर से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी समाप्त हो गया है. ऐसे में आप इस अवधि में कोई प्रापर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें - फरवरी में होने वाले हैं चार बड़े ग्रह परिवर्तन, इन 5 राशि जातकों को मिलेगा छप्पर फाड़ लाभ
मीन राशि (Meen Rashi)
हंस राजयोग इस राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है. क्योंकि इस दौरान गुरु ग्रह आपके लग्न भाव में संचरण कर रहे हैं. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी और इस अवधि में जीवनसाथी के सहयोग से धन की प्राप्ति भी हो सकती है और उनका डिसीजन आपके लिए लाभदायक साबित होगा. वहीं, गुरु ग्रह के उदय होने से व्यापारियों को धनलाभ होगा. लेकिन 17 जनवरी से आप पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो गई है. इसलिए स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशानी हो सकती है. मानसिक तनाव भी हो रहेगा.
यह भी पढ़ें - यूपी के संभल में खुदाई में मिली खाटू-श्याम जी की मूर्ति, भक्तों ने चढ़ा दिया घंटे भर में डेढ़ लाख का चढ़ावा
कर्क राशि (Kark Rashi)
हंस राजयोग से कर्क राशि के जातकों को करियर और व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है. क्योंकि गुरु ग्रह कर्क राशि से नवम भाव में उदित होंगे. इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
इस दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति उदित होकर बनाएंगे हंस राजयोग, इन 3 राशियों की बदल जाएगी किस्मत