Guru Ravidas Jayanti Wishes In Hindi: गुरु रविदास जी की गिनती भारत के महान साधु संतों में की जाती है. उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवादी भेदभाव को खत्म करने और समाज के सुधार व समाज कल्याण में समर्पित कर दिया था. आज उनकी जयंती पर हम उन्हें याद कर अपनों को बधाई दे सकते हैं. रविदास जयंती माघ की पूर्णिमा को मनाई जाती है. आप रविदास जयंती के दिन अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए यहां से मैसेज भेज सकते हैं.
गुरु रविदास जयंती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Guru Ravidas Jayanti Wishes 2025)
जन्म जात मत पूछिए, का जात और पात
रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
अगर अच्छा नहीं कर सकते, तो दूसरों को नुकसान न पहुचाएं
अगर फूल नहीं बन सकते हैं, तो कम से कम कांटे न बनें
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा
अपने जन्म के कारण नहीं,
बल्कि अपने कर्म के कारण
होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे
ऊंचा या नीचा बनाते हैं
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
हमें हमेशा कर्म करते रहना
चाहिए और साथ-साथ मिलने
वाले फल की भी आशा नहीं
छोड़नी चाहिए, क्योंकि कर्म हमारा
धर्म है और फल हमारा सौभाग्य
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
भगवान उस ह्रदय में वास
करते हैं जिसके मन में किसी
के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई
लालच या द्वेष नहीं है
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
भला किसी का नहीं कर सकते,
तो बुरा किसी का मत करना,
फूल जो नहीं बन सकते तुम,
तो कांटा बनकर भी मत रहना
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिले सबन को अन्न
छोट बड़ो सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
करम बंधन में बन्ध रहियो,
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुष का धर्म है,
संत भाखै रविदास
Happy Guru Ravidas Jayanti 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Guru Ravidas Jayanti 2025
आज है गुरु रविदास जयंती, उनके अनमोल विचारों को शेयर कर करीबियों को दें शुभकामनाएं