डीएनए हिंदी: साल के आखिरी महीने में गुरु पुष्य का योग बनने जा रहा है. इस बार गुरु पुष्य योग 29 दिसंबर 2023 को लगेगा. यह बेहद अद्भुत योग बन रहा है. यह योग सभी योगों का प्रधान माना जाता है. इस योग में व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध होते हैं. यही वजह है कि लोग गुरु पुष्य योग में अपने नए कार्य का श्रीगणेश करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस योग में खरीदारी करना बेहद अच्छा होता है. माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के घर में धन के भंडार भरती है. इस बार साल का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र काफी खास है. इस नक्षत्र में किये गये उपाय व्यक्ति को अगले साल तक सुख संपत्ति और शांति प्रदान करेंगे.
बताया जाता है गुरु पुष्य योग में इंद्र, अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धिभी बनते हैं. ऐसे में कुछ खास चीजों की खरीदारी करना समृद्धिदायक होता है. मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. माता की कृपा से भी काम बनते चले जाते हैं. व्यक्ति के भाग्यशाली बनता है. हर काम बनते चले जाते हैं. आइए जानते हैं कि माता की कृपा प्राप्त करने के लिए गुरु पुष्य योग में किन किन चीजों को खरीदना बेहद शुभ होता है.
पुष्य योग पर माता लक्ष्मी का प्रभाव
शास्त्रों के अनुसार, पुष्य नक्षत्र में धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी जी का जन्म हुआ था. यही वजह है कि इस नक्षत्र में मांगलिक कार्यों से लेकर व्यापार, निवेश की शुरुआत से लेकर मार्केट से खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इससे धन की वृद्धि होती है. जब भी पुष्य नक्षत्र योग गुरुवार या रविवार के दिन पड़ता है. तब इसे गुरु पुष्य या फिर रवि पुष्य योग कहते हैं. इस योग में सभी बुरे प्रभाव खत्म हो जाते हैं.
इन चीजों को खरीदना होता है शुभ
-गुरु पुष्य योग में गुरु ग्रह से संबंधीत चीजें खरीदना बेहद शुभ होता है. इस योग के दौरान पीतल का हाथी, दक्षिणावर्ती शंख और सोना खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इन चीजों को घर में रखने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. घर में धन धान्य की पूर्ति होती है. माता लक्ष्मी घर चलकर आती है.
-गुरु पुष्य योग में वाहन, फ्लैट और जमीन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस नक्षत्र में खरीद ने पर इन चीजों में लाभ प्राप्त होता है. लंबे समय तक शुभ परिणाम मिलते हैं.
-पुष्य नक्षत्र योग में गुड़, चने, घी, सत्तू आदि को दान करना बेहद शुभ होता है. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. जीवन में चल रही परेशानियों को खत्म करते हैं. व्यक्ति को धनवान बनाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गुरु पुष्य योग में खरीदेंगे ये चीजें तो घर आएंगी माता लक्ष्मी, आने वाले साल बनी रहेगी सुख संपत्ति