डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह का पहला प्रदोष व्रत 19 जनवरी, 2023 (Pradosh Vrat 2023) यानी आज रखा जाएगा. प्रदोष व्रत पर भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की पूजा की जाती है इसलिए प्रदोष व्रत  (Pradosh Vrat 2023) भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. माघ माह का पहला प्रदोष व्रत आज के दिन रखा जाएगा. इसलिए यह गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat 2023) होगा. बता दें कि प्रदोष व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2023) करने से आपको भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. तो चलिए आपको प्रदोष व्रत के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय के बारे में बताते हैं.

गुरु प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Guru Pradosh Vrat Shubh Muhurat)
गुरु प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. आज त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ दोपहर 1 बजकर 18 मिनट से होगा और इसका समापन 20 जनवरी को सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर होगा. प्रदोष व्रत पर शाम की पूजा का महत्व होता है, इसलिए प्रदोष व्रत 19 जनवरी को ही मनाया जाएगा. 19 जनवरी को प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 49 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. अगर आप इस शुभ मुहूर्त में पूजा करेंगे तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी और आपकी मनोकामनाएं पूरी होगी. 
यह भी पढ़ें - King Yayati Story: जवानी में बुढ़ापे का मिला था इस राजा को श्राप, पुत्र की जवानी लेकर भी वासना नहीं हुई थी शांत

प्रदोष व्रत की पूजा विधि (Pradosh Vrat Puja Vidhi)

प्रदोष व्रत पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहन लें. सुबह नहाने के बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं. भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक करें और उन्हें पुष्प अर्पित करें. भगवान शिव की आरती करें. इस दिन गणेश भगवान की भी पूजा करें क्योंकि किसी भी शुभ कार्य में गणेश भगवान की पूजा की जाती है. भगवान शिव को सात्विक भोजन का भोग लगाएं. अगर संभंव हो सके तो आपको इस दिन व्रत रखना चाहिए ऐसा करने से आपके ऊपर भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी और जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.  

गुरु प्रदोष व्रत शुभ योग (Guru Pradosh Vrat Shubh Yoga)

आज माघ माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन ध्रुव योग बन रहा है. शास्त्रों के अनुसार, ध्रुव योग बहुत ही शुभ माना जाता है. इस योग में भवन व इमारत के निर्माण की शुरूआत करने पर सफलता मिलती है. यह ध्रुव योग सुबह 2 बजकर 47 मिनट से दोपहर 11 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. 
 

यह भी पढ़ें - Bad Sign on Hand: हथेली पर कहीं आपके तो नहीं ये अशुभ रेखाएं? मुसीबत की बनती हैं वजह

गुरु प्रदोष व्रत उपाय (Guru Pradosh Vrat Upay)
गुरु प्रदोष व्रत पर काले तिल से कुछ साधारण उपाय करके आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको और भी कई लाभ होंगे.

दांपत्य जीवन में शांति के लिए करें ये उपाय

गुरु प्रदोष के दिन पति-पत्नी एक साथ मिलकर शाम के समय शुभ मुहूर्त में गुड़ और काले तिल से भोलेनाथ का अभिषेक करें. ऐसा करने से उनके दांपत्य जीवन में शांति बनी रहेगी. इस उपाय से रिश्तों में बना तनाव भी दूर होगा और काले तिल को शिवलिंग पर चढ़ाने से शनि, राहु और केतु दोषों से भी मुक्ति मिलेगी. 

स्वास्थ्य संबंधित लाभ के लिए करें ये उपाय

अगर आप गंभीर बीमारियों से परेशान हैं तो आपको काले तिल का दान करना चाहिए. प्रदोष व्रत के दिन काले तिल का दान करने से शिव और शनि प्रसन्न होंगे. इससे आपकी नकारात्मकता दूर होगी और आपको बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा. 

घर में बरकत लाने के लिए करें ये उपाय

घर में पैसों की समस्याओं को दूर करने के लिए आपको एक मुट्ठी काले तिल सुबह को छत पर डालने हैं. ऐसा करने से आपके घर में बरकत आएगी और आपकी आर्थित समस्याएं दूर होंगी. 

यह भी पढ़ें - Lucky Flower: इस फूल को देखने भर से चमक उठेगी किस्मत, साल में बस एक बार ही खिलता है ये दुर्लभ पुष्प

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
guru pradosh vrat 2023 date know about pujan vidhi shubh muhurat and vart upay
Short Title
इस दिन है माघ माह का पहला प्रदोष व्रत, यहां देखें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Guru Pradosh Vrat 2023
Caption

गुरु प्रदोष व्रत 2023

Date updated
Date published
Home Title

Guru Pradosh Vrat 2023: आज है माघ माह का पहला प्रदोष व्रत, यहां देखें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय