डीएनए हिंदी: (Guru Margi 2023) दिसंबर महीने की आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर साल की अंतिम दिन होती है. इसके अगले ही दिन से नये साल की शुरुआत होती है. इस बार भी ऐसा ही होने वाला है, लेकिन 31 राशि को ग्रह नक्षत्रों में बड़ा फेरबदल होगा, जिसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस बार 31 दिसंबर यानी आज ग्रहों के गुरु बृहस्पति सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर अपनी खुद की राशि में मार्गी होंगे. इनके मार्गी होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन ये 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर गुरु के मार्गी का बहुत ही शुभ प्रभाव पड़ेगा. इन राशियों के जातकों की इसी समय से दिन दोगुनी तरक्की शुरू हो जाएगी. सभी रुके हुए काम अपने आप बनने लगेंगे. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. इन पर भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी भी कृपा करेंगी.
सभी 12 राशियों में से 3 राशियों के लोगों का झुकाव अध्यात्म की तरफ बढ़ेगा. भगवान विष्णु की कृपा से जहां बुद्धि और भाग्य बढ़ेगा. वहीं माता लक्ष्मी की कृपा से धन की प्राप्ति होगी. इससे ये लोग जीवन का पूरा आनंद लेंगे. 2024 इनके बेहतरीन रहेगा. आइए जानते है वो राशियां जिनकी गुरु बृहस्पति की वजह से रहेंगी मौज...
मेष राशि
मेष राशि गुरु बृहस्पति की अपनी राशि है. इसमें गुरु बृहस्पति 31 दिसंबर की सुबह लग्न भाव में मार्गी होंगे. इससे मेष राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. जीवन में कंफ्यूजन खत्म हो जाएगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिस भी काम में हाथ डालेंगे. उसमें सफलता प्राप्त होना तय है. अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा. इसबीच किसी भी काम में लापरवाही न करें. मेष राशि के जो भी जातक करियर की शुरुआत कर रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें आगे की शिक्ष प्राप्त करने का मौका मिलेगा. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं खत्म होगी. साथ ही पिता और गुरु का पूरा साथ मिलेगा.
वृषभ राशि
गुरु बृहस्पति मार्गी होने के बाद वृषभ राशि में बारहवें भाग में रहेंगे. इसका प्रभाव शुभ रहेगा. वृषभ राशि के जो भी लोग नौकरी तलाश रहे हैं या फिर बदलना चाहते हैं. उन्हें विदेशी कंपनियों में मौका मिल सकता है. हालांकि इस समय में धन से संबंधित थोड़ी बहुत समस्याएं आ सकती है, नया घर या फिर संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. घर परिवार का पूर्ण साथ मिलेगा. किसी भी रिश्तेदार, मित्र या बाहरी सदस्य से चली आ रही लड़ाई समाप्त होगी.
सिंह राशि
गुरु मेष राशि में मार्गी होकर सिंह राशि के नौवें भाव में रहेंगे. ऐसे में इस राशि के लोगों का भाग्य चमक उठेगा. गुरु के इस बदलाव सीधा असर इनके भाग्य पर पड़ेगा. गुरु की कृपा ने सिंह राशि वालों के सभी अटके हुए काम बन जाएंगे, जिन भी अनिश्चिताओं से जूझ रहे है. उन सभी से निजात मिल सकती है. बच्चों की शिक्षा संबंधित समस्याएं खत्म हो जाएंगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होगी. अध्यात्म की तरफ झुकाव होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. सातवी दृष्टि आपके तीसरे भाव में होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. इससे आपको सफलता मिलने तय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज ग्रहों के गुरु बृहस्पति मेष राशि में होंगे मार्गी, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम