डीएनए हिंदी: ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. किसी की राशि के जातक की कुंडली में ग्रह राशि परिवर्तन या ग्रह गोचर (Guru Gochar 2023) करने से व्यक्ति का जीवन प्रभावित होता है. ग्रह गोचर (Gochar 2023) से व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. साल 2023 में भी कई ग्रह गोचर (Gochar 2023) होने वाले हैं जो जातकों के जीवन को प्रभावित करेंगे. अब अप्रैल महीने में गुरु ग्रह मेष राशि में गोचर (Guru Gochar 2023) करने वाले हैं. गुरु ग्रह का मेष राशि में यह गोचर (Guru Gochar 2023) 12 साल बाद होगा. देवगुरु बृहस्पति ग्रह के गोचर से गजलक्ष्मी राजयोग (Gajlaxmi Rajyog) बनेगा. देवगुरु बृहस्पति ग्रह के गोचर (Guru Gochar 2023) से सभी राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होगा लेकिन गुरु का यह राशि परिवर्तन 3 राशि के जातकों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि देवगुरु बृहस्पति का मेष राशि में गोचर (Guru Gochar 2023) किन राशि वालों के लिए लाभकारी होगा.
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
गुरु ग्रह मकर राशि के चौथे भाव में संचरण करेंगे. ज्योतिष के अनुसार, इस भाव को भौतिक सुखों और माता का भाव माना जाता है. इसी वजह से आपको गजलक्ष्मी राजयोग बनने से भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. पैतृक संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं साथ ही आपके प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं. होटल, टूर ट्रैवल्स, व्यापार और रियल स्टेट के काम कर रहे जातकों को भी लाभ होगा.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Sleeping: इस दिशा में पैर करके सोना पड़ सकता है भारी, जान लें वास्तु के नियम
मीन राशि (Pisces Zodiac)
मीन राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होगा. आपके दूसरे भाव में देवगुरु बृहस्पति भ्रमण करने वाले हैं. गुरु के मेष राशि में गोचर करने से आपको धनलाभ हो सकता है और आपके अटके हुए काम बन सकते हैं. मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है ऐसे में आपको सावधान रहने की भी जरूरत है.
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
बृहस्पति ग्रह के मेष राशि में गोचर से बनने वाला गजलक्ष्मी योग मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है. मिथुन राशि के इनकम भाव में गुरु ग्रह भ्रमण करेंगे इसलिए आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. आपको कई माध्यमों से धनलाभ हो सकता है. निवेश करने से भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. गजलक्ष्मी राजयोग आपका प्रमोशन और वेतन वृद्धि भी करा सकता है.
यह भी पढ़ें - Manik Gemstone: करियर में आ रही परेशानियों को दूर करेगा ये खास रत्न, जानें इस रत्न के फायदे
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
12 साल बाद गुरु ग्रह के मेष राशि में गोचर से बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय