डीएनए हिंदी: Govardhan Puja and Annakut Mahotsav- दीपावली (Deepawali 2022) के दूसरे दिन यानि आज हर किसी को गोवर्धन पूजा का इंतजार रहता है, लेकिन सालों पुरानी परंपरा इस साल टूट गई. कैलेंडर भी यही कहता है कि दिवाली के दूसरे दिन ही गोवर्धन होता है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. आईए जानते हैं कारण और कब होगी ये पूजा (When is Govardhan Puja and Annakut Prasad) 

यह भी पढ़ें-  कब है करवा चौथ, शुभ मुहूर्त,पूजन विधि, महत्व और पूजन सामग्री

खंडग्रास सूर्यग्रहण (Partially Surya Grahan)

दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव होता है, लेकिन इस साल दीपावली के आठ दिन बाद ऐसा हो रहा है. इस बार यह त्योहार दिवाली के अगले दिन नहीं मनाया जाएगा क्योंकि 25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण (Grahan) पड़ रहा है. इसके चलते 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा नहीं होगी और भगवान को अन्नकूट का भोग भी नहीं लगाया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर की शाम 4.32 पर सूर्यग्रहण की शुरुआत होगी और ग्रहण शाम 6.32 बजे तक रहेगा. ऐसे में इस समय पर सूतक माना जाएगा और सूतक में कोई भी पूजा पाठ नहीं होती है 

यह भी पढ़ें- अक्टूबर में कब कौन सा त्योहार है, दीपावली, छठ, कब है व्रत, पूरा कैलेंडर यहां

सूर्य शाम 5.50 बजे अस्त हो जाएगा वहीं सूर्योदय से पहले तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर सूर्यग्रहण का सूतक लग जाएगा. ऐसे में इस दिन न गोवर्धन पूजा होगी और न ही ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगेगा. नाथद्वारा (राजसमंद) के श्रीनाथजी मंदिर में इस बार सूर्यग्रहण के कारण अन्नकूट महोत्सव दीपावली के आठ दिन बाद होगा. गोपाष्टमी और अक्षय नवमी को यह आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें- कब है धनतेरस, क्या है शुभ मुहूर्त, कब करेंगे पूजन, पूजन विधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
govardhan puja and annakut will not happen after a day of diwali know exact date of puja govardhan kab hai
Short Title
आज नहीं है गोवर्धन पूजा, सालों पुरानी परंपरा टूटी, जानें कब बनेगा अन्नकूट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
govardhan puja annakut prasad date
Date updated
Date published
Home Title

Govardhan Puja 2022: आज नहीं है गोवर्धन पूजा, सालों पुरानी परंपरा टूटी, जानें कब बनेगा अन्नकूट