डीएनए हिंदीः धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है, वे व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों का फल देते हैं. इसके अलावा शनि देव ढैया, साढ़ेसाती, दशा, (Shani Dev Sade Sati And Dhaiyya) महादशी और वक्री चाल में जातक का खूब खर्चा करवाते हैं. मान्यता है कि यह ऐसा समय रहता है जब जातक के कर्म का हिसाब किताब शुरु होता है. शनि की ढैया ढाई साल की, साढ़ेसाती साढ़े सात साल की और दशा 19 साल की होती है. हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की दशा (Shani Dosh) जरूर होती है. क्योंकि, हर तीस साल पर शनि विभिन्न राशियों में भ्रमण करते हुए फिर से उसी राशि में लौटकर आ जाते हैं, जहां से चलकर निकलते हैं.
शनि देव के दुष्प्रभाव से (Shani Upay) हर कोई बचना चाहता है. क्योंकि शनि के ढैया, साढ़ेसाती की वजह से कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां जानिए क्या है इसका कारण और निवारण
क्या है इसका कारण
जब व्यक्ति बुरे कर्म करता है तब उसपर शनिदेव का चक्र शुरू हो जाता है. ब्याज का धंधा करना, पराई स्त्री पर नजर रखना, शराब पीना, गरीबों का सताना, जानवरों को मारना, सांप को मारना और देवताओं का अपमान करना के अलावा अन्य सभी बुरे कर्मों से शनि देव नाराज होते हैं जिसके बाद वे इन कर्मों का फल भी देते हैं.
यह भी पढ़ें - 21 फरवरी को है फुलेरा दूज, इस दिन मथुरा में खेली जाएगी फूलों की होली, शादियों के लिए है अबूझ मुहूर्त
निवारण
- शनि देव के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो शनि के मंदे कार्य जैसे ब्याज का धंधा करना, शराब पीना और पराई महिला पर आसक्त होना न करें.
- उड़द की खिचड़ी बनाकर गरीबों में दान करें.
- गुरुवार और शनिवार के दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ जरूर करें.
- शनिवार के दिन शाम को छायादान करें, इसके लिए सरसों के तेल में खुद को देखें और उसे दान कर दें.
यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra Tips: घर में अचानक इन जानवरों का आना देता है भविष्य के संकेत, जानें शुभ-अशुभ संकेत
- गरीब, निर्धन, सफाईकर्मी, विधवा, अंधे और वृद्धों का सम्मान करें और उन्हें भोजन कराएं या दान दें.
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
इस स्थिति में न्याय के देवता शनि खूब कराते हैं खर्चा, जानिए क्या है इसका कारण और निवारण भी