Numerology Prediction: जिस तरह वैदिक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके स्वभाव से लेकर व्यवहार और भविष्य तक का अनुमान लगाया जा सकता है. ठीक वैसे ही अंक शास्त्र में व्यक्ति के मूलांक देखकर उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भाग्य का पता लगाया जा सकता है. ऐसे में आज बात उनकी लड़कियों की करेंगे, जो स्वभाव से बेहद भावुक होती हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रखती हैं. बहुत ही लचीली और मासूम होती हैं. इनमें मूलांक 2 वाली लड़कियां शामिल हैं. मूलांक किसी की भी जन्मतिथि से निकाला जाता है. आइए जानते हैं किन तारीखों में जन्मी लड़कियों का भाग्य से लेकर उनका स्वभाव और कैसे निकाला जाता है मूलांक...
मूलांक कैसे निकाला जाता है (Mulank Prediction)
मूलांक किसी भी व्यक्ति के जन्म तिथि की तारीख से निकाला जाता है. अगर हम मूलांक 2 की बात करे तो यह किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा. यानी अगर कोई किसी भी महीने की 11 तारीख को जन्मा है तो उसकी बर्थ डिजीट को जोड़ देंगे. इसका मूलांक 2 होगा.
बहुत ही भावुक होती है मूलांक 2 की लड़कियां (Mulank 2 Girls Prediction Emotional)
मूलांक 2 वाली लड़कियां बहुत भावुक होती हैं. इसके अलावा, ये लड़कियां पूरी तरह से लचीली होती हैं. ये लड़कियां बहुत मासूम लगती हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 वाली लड़कियां आत्म-अनुशासित होती हैं. वे समय के प्रति बहुत सख्त हैं. उनका काम अनुशासित है. ये लड़कियाँ उत्साही हैं. वे अपने काम के प्रति भी प्रतिबद्ध हैं. इन लड़कियों में उत्कृष्ट संचार कौशल है.
दयालु होती है इन तारीखों में जन्मी लड़कियां
किसी भी महीने की 2,11, 20 और 29 तारीख में जन्मी लड़कियां बेहद दयालु होती हैं. इन्हें एक यूनिवर्सल पार्टनर के रूप में जाना जाता है. क्योंकि वे किसी के भी साथ मिलजुल कर रह सकती हैं. इनका व्यक्तित्व भी आध्यात्मिक होता है. ये छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाते हैं.
आत्मविश्वास की होती है कमी
मूलांक 2 में जन्मी लड़कियों का आत्मविश्वास कम हो सकता है. भावनाएं इन व्यक्तियों के निर्णयों को प्रभावित करती हैं. इनका मूड बदलता रहता है और उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. ये बहुत ही संवेदनशील होती हैं. मूलांक 2 की लड़कियां निर्णयात्मक होती हैं. इन्हें कई बार रिश्तों में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.
चंद्रमा होता है इनका स्वामी
मूलांक 2 वालों का स्वामी चंद्रमा होता है. यही इनका प्रतिनिधित्व करता है. चंद्रमा भाग्य को सामाजिक प्रतिष्ठा और आकर्षक व्यक्तित्व से जोड़ने का काम करता है. यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो यह मूलांक आप पर लागू होता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियां होती है बहुत ही भावुक, जीवनसाथी से तालमेल बिठाने में होती हैं 1 नंबर