डीएनए हिंदी: क्या आपको पता है कि सावन में बेटियों का मायके आना क्यों शुभ माना जाता है. असल में बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं और जब ये सावन में आती हैं तो माना जाता है अपने साथ सुख और सौभाग्य भी साथ लाती हैं. बेटियों का भाग्य सारे घर के भाग्य को नियंत्रित करता है. इसलिए बेटियां जब भी घर आएं उनके हाथ से कुछ काम जरूर करा लें ताकि आपके घर में भी सौभाग्य कामय रहे और आपकी परेशानी दूर हो सके.
सावन मास भगवान शिव को समर्पित है और इस माह में भगवान शिव के साथ उनके परिवार की पूजा भी करना जरूरी होता है. पूजा के साथ ही अगर आप अपनी कुछ परेशानियों से मुक्ति चाहते हैं तो सावन मास में बेटी के जरिये अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं. कैसे चलिए जानें.
यह भी पढ़ें: Body Part Twitching : आंख के साथ-साथ फड़कते हैं ये अंग भी, जानिए क्या संकेत देते हैं
कलह को दूर करने के लिए
अगर आपके घर में शांति नहीं रहती या कलह कायम रहता है तो आप अपनी बेटी के हाथ से सावन मास में तुलसी का पौधा घर के आंगन या बालकनी में लगवा दें और रोज शाम को दीपक जरूर जलाएं. घर में शांति और बरकत आएगी.
खुद का घर बनवाने के लिए
बेटी के घर आने पर किसी भी मंगलवार को उसके पैसों से खरीदा हुआ उसके हाथ से गुड़ लें और उस गुड़ को मिट्टी के बर्तन में रखकर मिट्टी से दबा दें. ऐसा करने से आपका घर पाने का सपना जल्दी पूरा होगा.
यह भी पढ़ें: Mole Sign: शरीर पर इस जगह है तिल तो अचानक होगा भाग्योदय
कर्ज मुक्ति के लिए
बुधवार को बेटी के हाथ से रक्षा सूत्र लपेटी हुई एक सुपारी लें और उस सुपारी को पूजा के स्थान पर पीले कपड़े में रखें, कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी.
हर तरह की समस्या से मुक्ति के लिए
सावन में बेटी घर आती है तो उसके हाथ से एक गुलाबी कपड़े में थोड़ा सा अक्षत और एक चांदी का सिक्का ले लें. फिर उसे गुलाबी कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Astro Tips : सावन में बेटी आए मायके तो ज़रूर करें ये कुछ काम, होगी बरकत ही बरकत