डीएनए हिंदीः व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिए उसे ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में बताए गए कई उपाय करने की सलाह दी जाती है. ऐसे ही रत्न शास्त्र में बताए रत्नों (Ratna Shastra) को धारण करने से भी कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम कर सफलता प्राप्त की जा सकती है. कुंडली में ग्रह प्रभाव को कम कर व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए "टाइगर स्टोन" (Tiger Stone) धारण करने की सलाह दी जाती है. यह रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) के नवरत्नों में शामिल नहीं है लेकिन इसे धारण करने से कई लाभ मिलते हैं. आपको "टाइगर स्टोन" (Tiger Stone) धारण करने के फायदे बताते हैं.

टाइगर स्टोन धारण करने के लाभ (Tiger Stone Wearing Benefits)
यह रत्न अपने नाम की ही तरह होता है इसमें काले और पीले रंग की धारियां होती है. इसे धारण करने से सूर्य और चंद्रमा मजबूत होते हैं. यह धारण करने से व्यक्ति ऊर्जा और शक्ति से भर जाता है. इसे धारण करने से लाभ भी जल्दी होता है. यह स्टोन सुख-समृद्धि को बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें - रहस्यों से भरा है शनि शिंगणापुर मंदिर, दर्शन मात्र से शनि दोषों से मिलती है मुक्ति

किसे धारण करना चाहिए टाइगर स्टोन (Tiger Stone Wearing Rules)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, टाइगर स्टोन को मेष, धनु और मीन राशि वालों को धारण करना चाहिए. टाइगर रत्न करीब सवा आठ रत्ती का धारण करें.
- टाइगर रत्न के स्वामी मंगल ग्रह को माना जाता है ऐसे में इसे वृषभ, तुला, मकर, कुंभ, और कन्या राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए.

टाइगर स्टोन पहनने की विधि (Tiger Stone Dharan Vidhi)
- टाइगर स्टोन शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को धारण करना चाहिए. सूर्य को मजबूत करने के लिए इसे रविवार के दिन अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए.
- चंद्रमा को मजबूत करने के लिए इस स्टोन को सोमवार के दिन धारण करना चाहिए. सोमवार को टाइगर स्टोन को अनामिका में धारण करना चाहिए.
- टाइगर ग्रह का संबंध मंगल ग्रह से होता है ऐसे में मंगलवार के दिन इसे तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए. ऐसा करने से मंगल मजबूत होता है.
- राहू के प्रकोप से बचने के लिए यह रत्न बुधवार के दिन धारण करना चाहिए. बुध को दाएं हाथ में धारण करने से लाभ मिलते हैं.
- गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन तर्जनी उंगली में टाइगर स्टोन धारण करने से लाभ मिलता है. 
- शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए इसे गले में धारण करना चाहिए. यह शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम कर लाभ दिलाता है.
- शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में टाइगर स्टोन धारण करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. इसे धारण करने से शनिदेव के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Gemology wear tiger stone for getting success job and business these will shine fortune know benefits and rule
Short Title
नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए पहन लें ये रत्न, जगा देगा सोया भाग्य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gemology Tiger Stone
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए पहन लें ये रत्न, जगा देगा सोया भाग्य, धारण करने की ये है विधि