डीएनए हिंदी : Beneifits Of Wearing Moissanite Gemstone Instead Of Diamond- रत्न शास्त्र के अनुसार सभी 9 रत्न और 84 उपरत्नों में हीरे को बेहद खास व प्रभावी माना जाता है. हीरा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और शुक्र ग्रह (Shukra Planet) को धन, लग्जरी, प्रेम, विलासिता और सौंदर्य का ग्रह माना जाता है. इसलिए सुखद और सफल जीवन जीने के लिए शुक्र ग्रह को प्रसन्न रखना बेहद जरूरी होता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार कुंडली में अगर शुक्र ग्रह कमजोर हो तो जातक को हीरा धारण करना चाहिए. लेकिन हीरा बहुत ही कीमती होता है इसीलिए हर किसी के लिए हीरा पहन पाना संभव नहीं होता. ऐसी स्थिति में आप मोजोनाइट रत्‍न धारण कर सकते हैं, जो हीरे की तुलना में बेहद सस्‍ता होता है. दिखने में ये हीरे से ज्यादा चमकीला होता है. तो चलिए जानते हैं इस खास रत्न के बारे में. 

मोजोनाइट रत्‍न (Moissanite Gemstone)

यह रत्‍न हीरे से ढाई गुना ज्यादा चमकीला होता है और खास प्रभावी नतीजे भी देता है. इसके अलावा अगर आप मोजोनाइट के आर-पार देखेंगे तो आपको सामने की हर चीज 2 नजर आएंगी. मोजोनाइट लैब टेस्‍टेड भी मिलता है इसलिए आप इसे देख और परखकर खरीद सकते हैं. इससे  धोखाधड़ी की संभावना नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें- इस रत्न के हैं कई फायदे, तनाव के साथ शत्रुओं पर भी दिलाता है जीत

मोजोनाइट धारण करने के लाभ (Beneifits Of Wearing Moissanite Gemstone)

इस रत्न को धारण करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. इससे व्यक्ति को जीवन में धन-वैभव और अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं. इसके अलावा जो लोग मीडिया या फिल्‍म-फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हुए होते हैं, उनके लिए यह रत्‍न बेहद ही शुभ फलदायी होता है. 

यह भी पढ़ें- पहन रहें हैं रत्न तो ज़रूर रखें इन 5 बातों का ध्यान 

इन राशि के जातकों को करना चाहिए धारण (Moissanite Gemstone Good For These Zodiac Sign)

मोजोनाइट रत्न शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्‍व करता है. ज्योतिष  शास्त्र के अनुसार शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. इसलिए इस राशि के जातक मोजोनाइट धारण कर सकते हैं. इसके अलावा मकर और कुंभ राशि के जातक भी मोजोनाइट धारण कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों राशियों के स्वामी शनि हैं और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और शुक्र ग्रह के बीच मित्रता का भाव होता है.

कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी से सलाह जरूर लें, बिना इसके कोई भी रत्न धारण करने से बचें. इसके अलावा मोजोनाइट या हीरा के साथ माणिक्‍य और मोती धारण न करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Gemology beneifits of wearing moissanite gemstone instead of diamond for happiness and economic growth
Short Title
हीरे से ढाई गुना चमकीला यह रत्‍न बना देगा मालामाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gemology
Caption

हीरे से ढाई गुना चमकीला यह रत्‍न बना देगा मालामाल

Date updated
Date published
Home Title

हीरे से ढाई गुना चमकीला यह रत्‍न बना देगा मालामाल, कीमत है मिट्टी के भाव लेकिन असर है जादुई