डीएनए हिंदी: भगवान बुद्ध द्वारा दिए गए विचार आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने जीवन काल के कई पहलुओं पर उपदेश दिए हैं. इन्हीं में से एक दुख पर है. बुद्ध ने कहा है कि जीवन में दुख और सुख दोनों एक ही पहलु हैं. बस इन्हें समझने की जरूरत है. दुख के अच्छे से जानने के बाद ही जीवन में सुख मिलता है. उन्होंने कहा कि हर किसी को दुख से परेशान होने की नहीं, बल्कि जानने और समझने की जरूरत है. दुख का कारण क्या है यह क्यों आता है. हर तरह के दुख से छुटकारा पाया जा सकता है. 

Dress Colours Astrology: सोमवार से रविवार तक ग्रहों के अनुसार पहने कपड़े, हर काम में मिलेगी सफलता और सेहत भी होगी चंगी

गौतम बुद्ध ने हमेशा के अहिंदसा और करुणा का भाव रखने सिख दी है. गौतमबुद्ध के वचन ध्यान से सुनकर और जानकर आपके जीवन में बड़े बदलाव आ सकते हैं. आप दुखी हैं तो गौतम बुद्ध के विचार जरूर पढ़ें. यही सुखी जीवन का सूत्र कहलाते हैं. 

मौसम के बदलाव की तरह है सुख और दुख

गौतम बुद्ध कहते हैं, जिस तरह से मौसम में बदलाव होते हैं. ठीक उसी तरह सुख और दुख जीवन में आते हैं. संसार में हर किसी के जीवन में सुख और दुख होते हैं. धनी से धनी व्यक्ति भी दुखी है. यह आती जाती माया कि तरह है. बस कुछ लोग दुख को स्थिर कर लेते हैं. वह सुख की लालसा में दुख को जकड़कर बैठ जाते हैं. इसकी वजह से उन्हें सुख के आने पता भी नहीं चल पाता. बुद्ध कहते हैं अगर आप दुखी हैं तो एक न एक दिन आपको इस पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी. 

Vastu Tips For Home: सूर्यास्त के बाद कभी नहीं लानी चाहिए ये चीजें, घर की चली जाती है सुख शांति, बढ़ता है गृह कलेश

ऐसे दूर हो जाएगा दुख

गौतम बुद्ध के अनुसार, दुख दूर करना मुनष्य के अपने हाथ में है. बस इसको समझने की जरूरत है. इसलिए सबसे पहले अपने दुख को समझे. दुख को अपने पर हावी न होने दें. इसके हावी होते ही समस्या और तकलीफ बढ़ जाएगी. इसके लिए खुद को खुश रखें, जब तक खुद को खुश नहीं रखेंगे. दुख हमारा पीछा नहीं छोड़ेगा.

तीव्र इच्छा है दुख का कारण 

भगवान बुद्ध के अनुसार, दुख का सबसे बड़ा कारण तृष्णा है. यह किसी भी चीज को जल्द से जल्द पाने और असंतुष्टि है, जो दुख की सबसे बड़ी वजह है. इसलिए किसी भी चीज की जरूरत से ज्यादा इच्छी नहीं रखनी चाहिए. साथ ही किसी उम्मीद रखना भी आपको दुख देता है. इच्छाओं और उम्मीदों पर संयम रखना सीख जाएंगे तो बड़े से बड़े दूख अपने आप दूर हो जाएंगे. 

Mangal Dosh Upay: मंगल दोष के कारण विवाह में होती है देरी, शादी के बाद भी झेलने पड़ते हैं कष्ट, इन उपायों से करें समाधान

इस बात को समझेंगे तो दूर हो जाएंगे हर दूख

गौतम बुद्ध कहते हैं कि जीवन में दुख और सुख दोनों का ही आना जाना है. आज का दिन बुरा है तो कल अच्छा होगा. फिर बुरा आएगा और उसके बाद फिर से अच्छा होगा. यह चलता रहेगा. समस्या है तो समाधान भी जरूर होगा. अगर आप ने इस बात को समझ लिया तो सभी दुख आसानी से दूर हो सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
gautam buddha thoughts quotes know how to get relief in all sorrows and sadness comes happiness in life
Short Title
दुखों से भर गया है मन तो मान लें गौतम बुद्ध की बातें, जीवन में भर जाएंगी खुशियां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam Buddha Thoughts
Date updated
Date published
Home Title

दुखों से भर गया है मन तो मान लें गौतम बुद्ध की बातें, जीवन में भर जाएंगी खुशियां