डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म में मृत्यु को भी एक संस्कार माना गया है और इस संस्कार में कुछ चीजों का मौत के समय होना या करना जीवन त्यागने वाले को स्वर्ग पहुंचा देता है. मौत के पहले कुछ क्रियाएं करने से शरीर से आत्मा भी आसानी से निकल जाती हैं. तो चलिए जानें वो 5 चीजें क्या हैं तो सीधे स्वर्ग का द्वार खोलती हैं.

हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है और तुलसी के पत्तों को बहुत शुभ माना जाता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, यदि मृत्यु के समय इसकी पत्तियां मरने वाले व्यक्ति के मुंह में रख दी जाएं तो व्यक्ति का अंत सुखद होगा और उसकी आत्मा को स्वर्ग में जगह मिलेगी.

गरुड़ पुराण के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होने वाली हो तो उसके मुंह में थोड़ा सा गंगा जल डालना चाहिए. क्योंकि भगवान विष्णु के चरण कमलों से निकली गंगा पापों का नाश करती है और पाप नष्ट होते ही मनुष्य को वैकुंठ प्राप्ति का अधिकार मिल जाता है. यही कारण है कि अंतिम संस्कार के बाद राख को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है. 

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार तिल पवित्र होता है क्योंकि यह भगवान विष्णु के पसीने से उत्पन्न होता है इसलिए तिल का दान करना महादान माना जाता है और आपको बता दें कि इसका दान करने से भूत, प्रेत और पिशाच दूर हो जाते हैं. इसके अलावा मृतक के सिरहाने हमेशा काले तिल रखना चाहिए.

गरुड़ पुराण के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को मृत्यु के समय भगवत गीता सुनाई जाए तो वह व्यक्ति आसानी से मर सकता है और यमदूत उसे छू भी नहीं सकते. इससे सीधे स्वर्ग में स्थान मिलता है.

कुशा एक प्रकार की घास है और इसके बिना भगवान की पूजा अधूरी है. माना जाता है कि कुश की उत्पत्ति भगवान विष्णु की जटाओं से हुई है. मृत्यु के समय व्यक्ति को कुशा की चटाई पर लिटाना चाहिए. इसके बाद तुलसी का पत्ता माथे पर लगाना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
garuda purana rule 5 things at time of death soul gets moksha swarg prapti ke niyam in hinduism
Short Title
मृत्यु के समय ये 5 चीजें मौजूद हों तो स्वर्ग मिलना तय है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Garun Puran
Caption

Garun Puran

Date updated
Date published
Home Title

 मृत्यु के समय ये 5 चीजें मौजूद हों तो स्वर्ग मिलना तय है, होती है मोक्ष की प्राप्ति

Word Count
371