डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म में 18 महापुराणों का जिक्र किया गया है. इन सभी में से गरुड़ पुराण (Garuda Puran) का बहुत ही अधिक महत्व हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गरुड़ पुराण (Garuda Puran) में भगवान विष्णु की नीतियों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण (Garuda Puran) में व्यक्ति के जीवन जीने से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया है. गरुड़ पुराण (Garuda Puran) में बताए गई बातों को मानने और इसके अनुसार जीवन जीने से व्यक्ति सफल हो सकता है. गरुड़ पुराण में धन संबंधित (Garuda Puran About Money) ऐसी कई बातों के बारे में बताया गया है जिसकी वजह से अमीर व्यक्ति भी गरीब बन जाता है. तो चलिए गरुड़ पुराण में धन (Garuda Puran About Money) को लेकर बताई गई इन बातों के बारे में जानते हैं.

दान-धर्म
गरुड़ पुराण में पैसों के बारे में बताया गया है कि व्यक्ति को अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा दान-धर्म के लिए खर्च करना चाहिए. यह दान जरूरतमंद और किसी गरीब को देना चाहिए. दान धर्म न करने पर व्यक्ति को धन हानि का सामना करना पड़ता है.

सुख-सुविधाएं
धन का खर्च करते रहना भी बहुत ही जरूरी होता है. बिना वजह के धन को एकत्र करके नहीं रखना चाहिए. व्यक्ति को अपने और परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए पैसों को खर्च करना चाहिए.

यह भी पढ़ें - रहस्यों से भरा है शनि शिंगणापुर मंदिर, दर्शन मात्र से शनि दोषों से मिलती है मुक्ति

महिलाओं का सम्मान
धन प्राप्ति के लिए महिलाओं का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है. धन को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मां लक्ष्मी के अपमान से धन जल्द ही खत्म हो जाता है.

किसी के साथ धोखा न करें
जो लोग लालच में आकर दूसरों की संपत्ति और धन छीनने की सोचते हैं ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती है. इन लोगों को जीवन में कभी भी सुख नहीं मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
garuda purana best way to use money things about money used ignoring these things rich man become poor
Short Title
पैसों को लेकर गरुड़ पुराण में बताई गई हैं ये बातें, नजरअंदाज करने बन जाएंगे रंक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Garuda Puran
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पैसों को लेकर गरुड़ पुराण में बताई गई हैं ये बातें, नजरअंदाज करने पर राजा भी बन जाता है रंक