डीएनए हिंदी:  घर से किसी काम के लिए अगर आप निकल रहे हैं तो कुछ संकेत आपको शुभ और अशुभ का संकेत देते हैं. ये संकेत आपको आगाह करते हैं ताकि आप अशुभ का शिकार न होने पाएंं. हिंदू धर्म में दही और चीनी खा कर बाहर किसी शुभ कार्य करने की परंपरा रही है. ऐसा करने से अशुभ चीजों का असर कम होता है. तो चलिए जानें कि किन चीजों को देखने पर यात्रा कैंसिल कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें:   Love Marriage की हर रुकावट दूर कर देंगे ये ज्योतिष उपाय, खोया प्‍यार भी मिलेगा वापस

दूध गिरा देखना

अगर आप कहीं निकल रहे और रास्‍ते में गिरा हुआ दूध दिखे तो ये अशुभ का संकेत होता है. दूध आप घर लौट आएं और दोबारा दही-चीनी खाकर यात्रा पर निकलें. 

छींक आना
यदि घर से निकलते समय आपको या किसी को भी छींक आ जाए तो रुक जाएं. ये संकेत किसी अनहोनी का होता है. छींक आने पर कुछ देर के लिए वापस बैठ जाएं और फिर काम या यात्रा के लिए निकलें. ज्यादा छींक आई है तो यह आपके काम बनने की तरफ इशारा करता है और इसे शुभ संकेत माना जाता है.

रुमाल भूल जाना
यदि अपने घर से निकलने के बाद आपको अचानक याद आए कि आप अपना रुमाल या पेन भूल गए हैं तो हो सकता है कि दफ्तर में आपका किसी से वाद-विवाद हो जाए.

यह भी पढ़ें: Bad Effect of Planets: इन ग्रहों का खेल बिगाड़ता है अपनों से रिश्ता, जानिए 

मार्ग में सिक्का पड़ा मिलना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको यात्रा पर जाने के दौरान रास्ते में कहीं सिक्का गिरा हुआ मिल जाए तो समझ लीजिए कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसे होने में देरी हो सकती है.

कूड़ा दिख जाना
घर से निकलते समय कूड़ा करकट, दूध या खाली बर्तन का दिखाई  दे तो ये अशुभ संकेत होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Garbage, spilled milk or Coin seen with leaveing to house, cancel journey, it is Inauspicious
Short Title
घर से किसी काम के लिए निकलते समय मिल जाएं ये संकेत तो लौट जाएं घर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अशुभ संकेत देती हैं ये चीजें, घर से निकलते समय रखें ध्‍यान
Caption

अशुभ संकेत देती हैं ये चीजें, घर से निकलते समय रखें ध्‍यान 

Date updated
Date published
Home Title

Jyotish Tips: घर से निकलते समय मिलें ऐसे संकेत तो कैंसिल कर दें यात्रा, होता है अशुभ