डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट खोलने की तारीख पहले नवरात्रि के दिन तय कर दी गई है. मंदिर समिति की ओर से बताया गया है कि गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट 22 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में खोले जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट खोलने के लिए पुजारियों ने 22 अप्रैल को दोपहर के 12 बजकर 35 मिनट का शुभ मुहूर्त निकाला है. अब जल्द ही यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट भी नवरात्रि में खोल दिए जाएंगे.
बता दें कि, इससे पहले बदरीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट 27 अप्रैल को और केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को खोलने की तारीख तय कर दी गई है. इस बार चार धाम की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी. मंदिर के कपाट (Gangotri Dham Ke Kapat) खुलने की तारीख तय होने के बाद सरकार तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने की तैयारियों में लगी हुई है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग भी तैयारियों में जुट गया है. इस बार सरकार को रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने की उम्मीद हैं. पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आरती का सीधा प्रसारण होगा. श्रद्धालु गंगोत्री धाम की आरती का सीधा प्रसारण ऑनलाइन देख सकते हैं.
मां गंगा की उत्सव डोली (Maa Ganga Utsav Doli)
गंगोत्री धाम मंदिर के समिती अध्यक्ष की ओर से जानकारी दी गई है कि मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा मायके से 21 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. यह उत्सव डोली रात को भैरव मंदिर घाटी में विश्राम करेगी. यह डोली उत्सव 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी. मंदिर के कपाट खुलने से पहले सहस्त्रनाम, गंगा लहरी पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद विधि विधान से मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु अगने 6 महीने तक दर्शन कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त हुआ तय, इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन