Ganga Dussehra 2024: ज्येष्ठ माह में आने वाले गंगा दशहरा में अब कुछ ही समय रहा गया है. इसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2024) का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन महादेव की जटाओं से मां गंगा धरती अवतरित हुई थी. यही वजह है कि इसे विशेष रूप में से मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान के बाद दान करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. मां गंगा व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. पितृ दोष से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी ठीक होती है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, इस बार गंगा दशहरा और भी विशेष होने जा रहा है. इसकी वजह दशहरा पर तीन अद्भूत संयोगों का बनना है. यह संयोग एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 100 साल बाद बन रही हैं. इन संयोग से कुछ राशियों के जातकों की बल्ले बल्ले हो जाएगी. आइए जानते है कब है गंगा दशहरा, अद्भूत संयोग और कौन सी राशियों के लिए यह शुभ होंगे.
गंगा दशहरा कब है
हिंदू पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशमी तिथि की शुरुआत 16 जून रविवार को सुबह 2 बजकर 32 मिनट पर होगी. इसका समापन अगले दिन 17 जून सोमवार को 4 बजकर 43 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जाएगा. इसके बाद निर्जला एकादशी की तिथि शुरू हो जाएगी.
गंगा दशहरा पर रहे ये 3 शुभ योग
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार ने बताया कि गंगा दशहरा पर तीन ऐसे अद्भूत संयोग बनने जा रहे हैं, जिनका राशियों से लेकर जातकों पर विशेष लाभ होगा. प्रीतिका मोजुमदार ने बताया कि गंगा दशहरा पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग बनेगा. वहीं मिथुन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का जमावड़ा लग रहा है. ऐसे में त्रिग्रही योग के साथ बुधादित्य, शुक्रादित्य के साथ-साथ ही लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए गंगा दशहरा कई सारी खुशियां लेकर आने वाला है. इस राशि में मालव्य राजयोग निर्माण होगा. जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी. साथ ही व्यापार में लाभ होने के योग बन रहे हैं. इनकम के सोर्स बढ़ने से आर्थिंक स्थिति मजबूत होगी.
मिथुन राशि
गंगा दशहर पर ग्रहों में फेरबदल और 3 अद्भुत योग का संयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इस राशि जातकों को सफलता प्राप्त होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी ये संयोग बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. मान सम्मान में वृद्धि होगी. धर्म अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. आप अपने जीवन में संतुष्ट हो सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए गंगा दशहरा पर बन रहे संयोग फलदायक साबित होंगे. इस राशि के जातकों को धन लाभ होने के साथ ही प्रमोशन मिल सकता है. धार्मिंक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. परिवार के साथ किसी धार्मिंक यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
100 साल बाद गंगा दशहरा पर बन रहे ये 3 अद्भुत संयोग, इन राशियों की हो जाएगी बल्ले बल्ले