डीएनए हिंदीः गंगा नदी को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है. गंगा नदी (Ganga) को गंगा मां के रूप में पूजा जाता है. धरती पर गंगा का अवतरण ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष दशमी को हुआ था. इस दिन को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2023) के रूप में मनाया जाता है. गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2023) के दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से सभी पाप कट जाते हैं. गंगा स्नान से सुख-समृद्धि की भी प्राप्त होती है. इस साल गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2023) पर कई संयोग बन रहे हैं. गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2023) मंगलवार के दिन पड़ रहा है इस दिन बड़ा मंगल है. दशहरा पर और भी शुभ योग बन रहे हैं.
गंगा दशहरा 2023 मुहूर्त (Ganga Dussehra 2023)
ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि की शुरुआत 29 मई 2023 को सुबह 11ः49 पर हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 30 मई को दोपहर 01ः07 पर होगा. ऐसे में गंगा दशहरा का पर्व 30 मई को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - सपने में इन 5 चीजों के नजर आने से मिलते हैं मां लक्ष्मी की कृपा के संकेत, चमक जाती है व्यक्ति की किस्मत
गंगा दशहरा 2023 शुभ योग (Ganga Dussehra 2023 Shubh Yog)
यह गंगा दशहरा बड़ा मंगल के दिन पड़ रहा है साथ ही इस दिन तीन बड़े ही शुभ योग बन रहे हैं. गंगा दशहरा पर रवि योग, सिद्धि योग और धन योग बन रहा है. शुक्र ग्रह के कर्क राशि में गोचर करने से धन योग का निर्माण हो रहा है. रवि योग दशहरा पर पूरे दिन रहेगा और सिद्धि योग 29 मई की रात को 09ः01 से लेकर 30 मई को 08ः55 तक रहेगा.
सभी पापों से मिलेगी मुक्ति
गंगा में आस्था की डूबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. गंगा दशहरे पर गंगा स्नान की मान्यता और भी अधिक होती है. गंगा दशहरे के दिन गंगा स्नान करने से तीन प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. गंगा स्नान से दैहिक, वाणी और मानसिक पाप को धुल जाते हैं. गंगा स्नान के दौरान नारायण द्वारा बताए गए ''ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः'' इस मंत्र का जाप करने से पुण्य प्राप्त होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
गंगा दशहरा पर बन रहे हैं तीन दुर्लभ संयोग, आस्था की डुबकी से सुख-समृद्धि की कामना होगी पूरी