डीएनए हिंदीः श्रीकृष्ण ने कहा था कि, "धर्म संस्थापनार्थाय संभवामि युगे युगे." विष्णु पुराण में भगवान विष्णु के कल्कि अवतार के बारे में विस्तार से भविष्यवाणी की गई है. इसी प्रकार गणेश पुराण में भी भगवान गणेश के एक अवतार का उल्लेख है. गणेश पुराण में कलियुग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भविष्यवाणी के रूप में बताये गये हैं.
ऐसा उल्लेख मिलता है कि कलियुग में जब पृथ्वी पर बुरे कर्म बढ़ जाएंगे, जब लोगों के बीच प्रेम और स्नेह खत्म हो गया और शत्रुता पैदा होगी तब मानव कल्याण के लिए, धर्म का मार्ग दिखाने के लिए गणेश पृथ्वी पर प्रकट होंगे. गणेश जी किस प्रकार, किस समय, किस नाम से अवतरित होगा, यह सब गणेश पुराण में बताया गया है.
जब होने लगेगा ऐसा, तब गणपति लेंगे नया अवतार
• जब ब्राह्मण भी होंगे विचलित
गणेश पुराण के अनुसार, यदि ब्राह्मणों का मन वेदाध्ययन (पढ़ाई) से विचलित होने लगेंगे, यदि वे जप, तप, यज्ञ से विचलित होंगे, यदि वे अच्छे कर्मों से दूर होंगे, तब कलियुग में गणेश जी प्रकट होंगे.
• विद्वान मूर्ख बनते जाएंगे
जिन दिनों लोग धर्म और वासनाओं के कारण एक दूसरे को धोखा देने में नहीं हिचकेंगे, विद्वान और धार्मिक लोग भी धन के मोह में आकर मूर्खों की तरह व्यवहार करेंगे, उनके पास जो कुछ भी है वह सब नष्ट हो जायेगा. गणेश पुराण में कहा गया है कि गणेश उन दिनों अवतरित होंगे जब लोग दूसरी महिलाओं को हेय दृष्टि से देखेंगे, जब ताकतवर कमजोरों पर हावी होने लगेंगे तो भगवान गणेश नया अवतार लेंगे.
• भगवान की जगह शैतान की पूजा
गणेश पुराण के अनुसार कलियुग में लोग भगवान की जगह शैतान की पूजा करने लगें. वे धर्म का मार्ग छोड़कर अधर्म की ओर बढ़ने लगे और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए देवताओं के स्थान पर आसुरी शक्तियों की पूजा करने लगें और ब्राह्मण अपने अच्छे कर्म छोड़कर केवल अपना पेट भरने के बारे में सोचने लगें तो गणेश जी समाज में दुष्ट आत्मा को ख़त्म करने के लिए नया जन्म लेंगे.
• महिलाओं में आ जाए ये बुरी आदतें
कलियुग में जब स्त्रियां अपना धर्म छोड़कर अधर्म के मार्ग में चलने लगें और माता-पिता और गुरुओं का अपमान करने लगें तो ऐसे में गणेश जी नया अवतार लेकर समाज में व्याप्त अधर्म को दूर करेंगे.
गणपति के नए अवतार का नाम क्या होगा?
आश्चर्य की बात तो यह भी है कि जब गणेश जी कलियुग में अवतार लेंगे तो उनका नाम क्या होगा, यह भी बताया गया है. गणेश पुराण के अनुसार गणेश जी के अवतार का नाम 'धूम्रकेतु' है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
कलयुग में गणेश जी भी लेंगे नया अवतार, क्या आप नाम जानते हैं?