डीएनए हिंदी: Gandmool Nakshatra January Dates Timings 2023- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आकाश में मौजूद तारा-समूह को नक्षत्र कहते हैं और इसमें कुल 27 नक्षत्र होते है. इन नक्षत्रों में से गंडमूल नक्षत्रों को अत्यंत दोषकारी माना जाता है (Gandmool Nakshatra Effect). व्यक्ति के जीवन पर इन नक्षत्रों का शुभ और अशुभ प्रभाव होता है. जब चंद्रमा 27.3 दिनों में 360 डिग्री पर पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करता है, तो इस परिक्रमा के दौरान चंद्रमा सितारों के 27 समूहों के बीच से गुजरता है. चंद्रमा और सितारों के समूहों के इसी तालमेल को नक्षत्र (Gandmool Nakshatra) कहा जाता है. इसमें से कुछ नक्षत्र शुभ तो कुछ नक्षत्र अशुभ माने जाते हैं. आज हम आपको गंडमूल नक्षत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेहद अशुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं जनवरी में किन तिथियों (Gandmool Dates Timings) पर होगा गंडमूल नक्षत्र और जीवन पर इसके क्या प्रभाव पड़ते हैं.
क्या है गंडमूल नक्षत्र (what is Ganda Mool Nakshtra)
ज्योतिष शास्त्र में अशुभ नक्षत्रों को गंडमूल नक्षत्र कहा जाता है. इसमें अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा, मूल और रेवती आते हैं. व्यक्ति के जीवन पर इसका शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव होता है. इसके शुभ या अशुभ होने का निर्णय कुंडली के छह नक्षत्रों में किसी एक में चंद्रमा की स्थिति, और नक्षत्र किस भाव में है को देख कर किया जाता है.
यह भी पढ़ें - Ketu Bad Effects: नए साल में केतु का होगा बुरा प्रभाव, शुरू कर दें आज से ही ये उपाय
इस नक्षत्र में जन्में लोगों का जीवन होता है कठिन
शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र में जन्में लोगों का जीवन बेहद ही उथल पुथल और तनाव भरा होता है. इससे परिवार की तरक्की में बाधा, स्वास्थ संबंधी कष्ट, परिवार में दरिद्रता आने लगती है. ऐसे में पूजा पाठ कर इसकी शांति की जाती है.
यह भी पढ़ें - Lohri 2023: इस दिन होगी लोहड़ी, जान लें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और दुल्ला-भट्टी की कहानी
जनवरी 2023 में गंडमूल नक्षत्र (Ganda Mool Nakshtra In January 2023)
09 जनवरी 2023 दिन सोमवार प्रातः 06:05 बजे से बुधवार, 11 जनवरी 2023 को प्रातः 11:50 बजे तक
18 जनवरी 2023 दिन बुधवार को शाम 05:23 बजे से शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को दोपहर 12:40 बजे तक
26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को शाम 06:57 बजे से शनिवार, 28 जनवरी 2023 को शाम 07:06 बजे तक
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जनवरी में इन तिथियों पर होगा गंडमूल नक्षत्र, जीवन पर पड़ता है बुरा असर