डीएनए हिंदी: धनवान बनना हर कोई चाहता है लेकिन देवी लक्ष्‍मी बेहद चचंल मानी जाती हैं. इसलिए किसी एक जगह वह टिककर नहीं रहतीं लेकिन अगर आप कुछ खास उपाय देवी को प्रसन्‍न करने के लिए करें तो वह आपके घर में स्‍थायी रूप से रह सकती हैं. कैसे, चलिए जानें. 

देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करन के लिए उनके प्रिय फूल को अपने घर-आंगन में लगाएं और शुक्रवार के दिन खास तौर से इसे देवी लक्ष्‍मी को सूर्यास्‍त के बाद अर्पित करें. शुक्रवार का दिन देवी को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन देवी से जुड़े उपाय जरूर करने चा‍हिए. तो चलिए जानें देवी का प्रिय फूल कौन सा है और उन्‍हें कैसे प्रसन्‍न करें. 

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणपति को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये उपाय, धन धान्य से भर जाएगा घर

औश्वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी, शमी, मनी प्लांट की तरह पारिजात के पौधे को भी घर में लगाना चाहिए, क्‍योंकि देवी लक्ष्‍मी को ये पुष्‍प बेहद प्रिय है. इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा में कमल के फूल के साथ-साथ पारिजात के फूल भी अर्पित किए जाते हैं. पारिजात को हरसिंगार भी कहा जाता है. हरसिंगार के पौधे वास्तु दोष दूर करने वाले भी माने गए हैं. वास्तु शास्त्र में पुष्‍प को लगाने की दिशा भी बताई गई है.

हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

पौराणिक कथाओं के अनुसार पारिजात का पेड़ समुद्र मंथन से निकला था. वहीं मां लक्ष्मी भी समुद्र मंथन से प्रकट हुई थीं. इंद्र ने पारिजात के उस चमत्कारी पेड़ को स्वर्ग वाटिका में लगा दिया था. माना जाता है कि यह पेड़ लंबी उम्र और चिरयौवन देता है. साथ ही जमकर धन वैभव भी देता है. घर में पारिजात का पौधा लगाने से मानसिक तनाव दूर होता है. और घर में खुशहाली भी बनी रहती है.

देवी लक्ष्‍मी को बेहद प्रिय है हरसिंगार का ये फूल
देवी लक्ष्‍मी को बेहद प्रिय है हरसिंगार का ये फूल

यह भी पढ़ें: Radha Ashtami:  3 या 4 सितंबर किस दिन होगी राधा अष्टमी, जानें व्रत पूजा विधि और महत्‍व  

पारिजात का पौधा लगाने की सही दिशा
पारिजात या हरसिंगार के पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस पौधे को घर की पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Friday Devi Lakshmi Puja totke upay vastu tips for money parijat harshingar flower plant direction make rich
Short Title
शुक्रवार की शाम मां लक्ष्‍मी को चढ़ाएं ये सुगंधित फूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शाम के समय मां लक्ष्‍मी को चढ़ाएं ये सुगंधित फूल
Caption

शाम के समय मां लक्ष्‍मी को चढ़ाएं ये सुगंधित फूल

Date updated
Date published
Home Title

Friday Lakshmi Puja: शुक्रवार की शाम मां लक्ष्‍मी को चढ़ाएं ये सुगंधित फूल, धन से भर जाएगा घर