डीएनए हिंदीः दिवाली पर भगवान गणपति, देवी लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा के साथ भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है और इस पूजा के साथ ही अगर आपने 9 परंपराओं का पालन कर लिया तो आपके घर में सुख-शांति और सौभाग्य का वास हो सकता है. 

दिवाली पर दक्षिणावर्ती शंख की पूजा जरूर करें, तभी मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

खास बात ये है ये परंपराएं ज्योतिष और धर्म ग्रंथों में भी वर्णित हैं लेकिन इनके बारे में लोगों को जानकारी बेहद कम है. तो चलिए आप आपको दिवाली पर उन 9 परंपराओं के बारे में बताएं, जिन्हें हर किसी को पालन करना चाहिए. इससे भगवान गणपति, देवी लक्ष्मी और कुबेर जी ही नहीं, अन्य देवी-देवता भी प्रसन्न होंगे क्योंकि ये संपूर्ण पूजा का सार है.

आज शाम 5 बजे के बाद ही कर पाएंगे लक्ष्मी-गणेश का पूजन, घर और ऑफिस के 3 मुहूर्त  

आज दिवाली के शुभ अवसर से शुरू करें इन परंपराओं का पालन

  1. सुबह स्नान के बाद सर्वप्रथम भगवान सूर्य को मीठा जल अर्पित करें.
  2. इसके बाद मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल चढ़ाएं
  3. घर में मिठाई  लेकर आज जरूर आएं. 
  4. गेंदे का फूल अपने ऑफिस, घर या प्रतिष्ठान में जरूर रखें. 
  5. आज के दिन लाफिंग बुद्धा अपने घर जरूर लाएं
  6. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के सामने 5 दीये जलाएं
  7. दीपावली पूजन घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में करना चाहिए. यह पूरे साल आपके घर में समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाने में मदद करता है.
  8. दीवाली के बाद से दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में प्रतिदिन एक दीया जलाना चाहिए.
  9. आपके कार्यालय या प्रतिष्ठान के लिए दिवाली की पूजा पश्चिम क्षेत्र में ही करना चाहिए.

दिवाली की संपूर्ण पूजा विधि-स्त्रोत और मंत्र, जानें पूजा सामग्री से प्रदोषकाल मुहूर्त तक सब कुछ  

इन नियमों को मानें और अपने घर-परिवार में खुशियां मनाएं. आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
 
 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
follow 9 sutra traditions today on Diwali for happiness prosperity in family foerever maa laxmi ganpati shower
Short Title
दिवाली पर ये 9 परंपराएं मान लीं तो घर-परिवार में रहेगा सुख और समृद्धि का वास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 दिवाली पर ये 9 परंपराएं मान लीं तो घर-परिवार में रहेगा सुख और समृद्धि का सदा वास
Caption

 दिवाली पर ये 9 परंपराएं मान लीं तो घर-परिवार में रहेगा सुख और समृद्धि का सदा वास

Date updated
Date published
Home Title

दिवाली पर ये 9 परंपराएं मान लीं तो घर-परिवार में सदा रहेगा सुख और समृद्धि का वास