डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) की घटना काफी महत्वपूर्ण मानी गई है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, 30 अप्रैल 2022 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इस बार खास बात यह है कि ग्रहण शनिवार को लग रहा है और इस दिन शनिश्चरी अमावस्या भी है.
क्या होता है सूर्य ग्रहण?
बता दें कि जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है तब सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंचती हैं. इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Dosha: क्या आप भी दूसरों से ली हुई इन चीजों का करते हैं इस्तेमाल? बुरे वक्त को दे रहे हैं दावत
क्या है तिथि और समय? (Solar Eclipse 2022 Date and Timing)
सूर्य ग्रहण की शुरुआत 30 अप्रैल की रात 12 बजकर 15 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति 01 मई, सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर होगी. आंशिक सूर्य ग्रहण होने के कारण यह भारत में दिखाई नहीं देगा और ना ही इस ग्रहण का सूतक काल माना जाएगा. हालांकि सभी काम अपने नियमित समय पर होंगे. पूजा-पाठ के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. इस दिन अमावस्या भी है, इसलिए उसका दान करना भी शुभ रहेगा. इसके अलावा यह पाकिस्तान में भी देखने को नहीं मिलेगा.
क्या होता है आंशिक सूर्य ग्रहण?
आंशिक सूर्य ग्रहण उस स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच कुछ इस तरह से आ जाता है कि सूर्य का कुछ हिस्सा पृथ्वी से दिखाई नहीं देता है.
ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार-बार नजर आता है सांप? यहां जान लें मतलब
कहां दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण?
ये सूर्य ग्रहण दक्षिण और वेस्ट साउथ अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिका और अंटार्कटिका महासागर जैसे क्षेत्र में दिखाई देगा. साल 2022 में चार सूर्य ग्रहण लग रहे हैं. दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा और यह भी आंशिक ही होगा. हालांकि यह भारत में नजर आएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Solar Eclipse 2022: पाकिस्तान समेत इन देशों में नहीं दिखेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए वजह