डीएनए हिंदी: फाल्गुन मास की अमावस्या से ही यानी 20 फरवरी दिन सोमवार से पंचक भी शुरू हो रहे हैं. हिंदू धर्म में पंचक को अशुभ माना जाता है. 5 दिनों तक शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. हालांकि हर पंचक खराब नहीं होता है. दिन के अनुसार पंचक शुभ और अशुभ होते हैं. दान-पुण्य इन दिनों करने से सब कर्म-कष्ट कट जाते हैं.
बता दें कि पंचक हर महीने पड़ता है और इन 5 दिन में कई तरह के शुभ और मांगलिक काम करने की मनाही होती है. इन 5 दिनों के मेल को पंचक कहा जाता है. जानिए साल 2023 के दूसरे माह यानी फरवरी माह में कब से शुरू हो रहे हैं पंचक और किन कामों को करने की है मनाही.
फरवरी 2023 में कब से कब तक पंचक?
20 फरवरी को सुबह 1 बजकर 14 मिनट से शुरू हो रहे है, जो 24 फरवरी, शुक्रवार को सुबह 3 बजकर 44 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. सोमवार के दिन शुरू होने के कारण इसे राज पंचक कहा जाएगा. इस दौरान सरकारी काम, संपत्ति से जुड़े काम करने में सफलता हासिल होती.आर्थिक लाभ भी मिलते हैं.
राज पंचक के दौरान क्या न करें
1-पंचक के दौरान चारपाई नहीं बनाना चाहिए. पंचक के दौरान चारपाई बनाने से भविष्य में किसी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
2-पंचक के दौरान धनिष्ठा नक्षत्र है, तो लकड़ी संबंधी कुछ कामों की मनाही होती है. पंचक के दौरान घास, लकड़ी इकट्ठा करने और जलाने की मनाही होती है.
3-पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता है. क्योंकि इस दिशा को यम की दिशा माना जाता है. अगर आपको इस दिशा में जाना ही पड़ रहा है, तो दही खाकर ही निकलें.
4-पंचक के दौरान छत भी नहीं बनवानी जाती है. मान्यता है कि पंचक के दौरान छच बनाने से वहीं रहने वाले लोगों के बीच तकरार बनी रहती हैं. इसके साथ ही धन हानि होती है.
आज से 5 दिन तक करें राशि के अनुसार दान
मेष राशि: सुबह स्नान के बाद तांबे के बर्तन में जल लें और उसमें एक चुटकी कुंकुंम डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए दूध या घी का दान करें.
वृषभ राशि: जल में एक चम्मच दूध मिलाकर चंद्र देव को अर्पित करें. साथ ही निर्धन लोगों को वस्त्र एवं भोजन का दान करें.
मिथुन राशि: गाय को खिलाने के लिए चारे का दान करें. साथ ही, चंद्रमा के बीज मंत्र “ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः”का जाप करें.
कर्क राशि: आप चंद्रमा को अर्घ्य दें और किसी मंदिर में शंख और दूध का दान करें.
सिंह राशि: इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य दें. वृद्धाश्रम या मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्षमता अनुसार दान करें.
कन्या राशि: इस दिन शिवलिंग पर सफ़ेद फूल और जल चढ़ाएं. मंदिर में चांदी का कोई आभूषण अर्पित करें.
तुला राशि: माता लक्ष्मी को मोती चढ़ाना लाभदायक होगा. इस दिन मंदिर में दही या चावल का दान करें.
वृश्चिक राशि: चंद्रमा को प्रभाव को कम करने के लिए रुद्राष्टक का पाठ करें. गरीबों को दूध से बनी मिठाई का दान करें.
धनु राशि: गरीबों को चावल, घी और दूध आदि का दान करें और बुजुर्गों की सेवा करें.
मकर राशि: गरीब कन्याओं को वस्त्र और भोजन का दान करें. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
कुंभ राशि: मंदिर में सफेद रंग के वस्त्र, मिठाई, आभूषण आदि का दान करें.
मीन राशि: जितनी संख्या में हो सके, गरीबों को भोजन कराएं. भगवान शंकर और चंद्रमा को अर्घ्य दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज से शुरु हो रहे हैं पंचक, शुभ फलों के लिए अपनी राशि के अनुसार करें दान