डीएनए हिंदीः धनतेरस पर सोना-चांदी या बर्तन आदि लेने की परंपरा है लेकिन क्या आपको पता है इस दिन कभी खाली इन चीजों को लेकर घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए.

आप धनतेरस पर बर्तन ले रहे हों या सोने-चांदी के सिक्के. जब भी घर में प्रवेश करें साथ में तीन में से कोई एक चीज जरूर साथ रखें. खाली बर्तन, सिक्के लेकर घर में प्रवेश करना अपशकुन माना जाता है. तो चलिए जानें कि घर में प्रवेश के वक्त किन तीन चीजों का होना बेहद जरूरी होता है. 

यह भी पढ़ेः Dhanteras Gold Vs Silver : धनतेरस पर सोना या चांदी क्या खरीदना है शुभ? राशिवार धातु और खरीदारी का शुभ मुहूर्त जानें

बर्तन में ये तीन में से कोई एक चीज करें शामिल
अगर आप बर्तन खरीद रहे तो ध्यान रहें कि धनतेरस पर एक नहीं, बल्कि दो बर्तन लेना चाहिए और दोनों में जल, मिठाई या चावल भरा होना चाहिए. एक बर्तन धनतेरस के लिए खरीदा जाता है और दूसरा दिवाली पर मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा के भोग के लिए लेना चाहिए. अगर आप इनमें से कुछ भी चीज नहीं रख पा रहे तो तुलसी दल को जरूर रख लें.

सोना-चांदी के साथ ये चीजें साथ रखें
अगर धनतेरस पर सोना-चांदी खरीद रहे तो घर में प्रवेश करते समय आपके साथ कुछ मीठा जरूर होना चाहिए. आप चाहें तो चीनी, गुड़ या मिठाई रख सकते हैं. अगर संभव न हो तो तुलसी के पत्ते साथ लेकर घर में प्रवेश करें. 

यह भी पढ़ेः दिवाली की रात क्यों बनाई और खाई जाती है जिमीकंद की सब्जी, जानें वजह  

7 अनाज होता है बेहद शुभ
धनतेरस पर घर में खरीदारी के बाद प्रवेश करते हुए अगर आप सात तरह के अनाज साथ लेकर आएं तो आपके घर में कभी अन्न-धन और सौभाग्य की कमी नहीं होती है. इन सात अनाज में आप जौ, सफेद तिल, धान, गेहूं, काला चना, मूंग, या मसूर, चना और चावल शामिल करें. 

धनतेरस पर कैसे बर्तन न खरीदें
धनतेरस के दिन स्टील या प्लास्टिक के बर्तन खरीदने से बचना चाहिए. इसकी जगह आपको पीतल या किसी शुद्ध धातु से बने बर्तन ही खरीदने चाहिए. स्टील को लोहे और कार्बन के मिश्रण से बनाया जाता है. इसलिए ये एक अशुद्ध धातु है, जिसे धनतेरस पर घर लाने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Entering house with empty utensils on Dhanteras is bad omen, keep these 3 things for good fortune
Short Title
धनतेरस पर खाली बर्तन लेकर घर में प्रवेश होता है अपशगुन, ये तीन चीजें जरूर रखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
धनतेरस पर बर्तन खाली लेकर घर में प्रवेश होता है अपशकुन, ये तीन चीजें जरूर रखें
Caption

धनतेरस पर बर्तन खाली लेकर घर में प्रवेश होता है अपशकुन, ये तीन चीजें जरूर रखें

Date updated
Date published
Home Title

धनतेरस पर खाली बर्तन लेकर घर में प्रवेश से अपशगुन, ये तीन चीजें जरूर रखें