एकादशी (Ekadashi Vrat) एक ऐसा व्रत है, जो धार्मिक महत्त्व के साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के नजरिए से भी बहुत महत्त्वपूर्ण माना जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की आराधना को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इतना ही नहीं, इस व्रत को रखने से पितरों को सद्गति मिलती है और उनका उद्धार होता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार एक माह में एकादशी का व्रत दो बार (Ekadashi Vrat In November 2024) होता है, पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहते हैं...

नवंबर में कब-कब है एकादशी (Ekadashi Vrat In November 2024)
बता दें कि इस महीने देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi)  व उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi) व्रत रखा जाएगा, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली देवउठनी एकादशी देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का सबसे ज्यादा शुभ दिन माना जाता है. वहीं मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत को करने से साधक को गोदान समान फल की प्राप्ति होती है. 

कब है देवउठनी एकादशी? (Dev Uthani Ekadashi 2024 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी इस बार 11 नवंबर को शाम 06 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी, जिसका समापन 12 नवंबर को शाम 04 बजकर 04 मिनट पर होगा. ऐसे में देव उठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर दिन मंगलवार को रखा जाएगा. बताते चलें कि इसी दिन भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से उठते हैं और शुभ व मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है.

पारण का सही समय (Dev Uthani Ekadashi Parana TIme): देवउठनी एकादशी व्रत का पारण 13 नवंबर 2024 को किया जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त 13 नवंबर को सुबह 06 बजकर 42 मिनट से सुबह 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

कब है उत्पन्ना एकादशी? (Utpanna Ekadashi 2024 Date)
वहीं इस बार नवंबर में उत्पन्ना एकादशी की तिथि 26 नवंबर 2024 को सुबह 01 बजकर 01 मिनट से प्रारंभ होगी, जिसका समापन 27 नवंबर को सुबह 04 बजकर 47 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार इस बार उत्पन्ना एकादशी व्रत 26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को रखा जाएगा. 

पारण का सही समय (Utpanna Ekadashi Parana TIme): पंचांग के अनुसार उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण 27 नवंबर दिन बुधवार को किया जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 11 मिनट से दोपहर 03 बजकर 17 मिनट तक है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
ekadashi vrat in november 2024 dates know dev uthani ekadashi and utpanna ekadashi 2024 date parana time
Short Title
नवंबर में कब है देवउठनी और उत्पन्ना एकादशी? नोट कर लें सही डेट व शुभ मुहूर्त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dev Uthani Ekadashi And Utpanna Ekadashi 2024
Caption

Dev Uthani Ekadashi And Utpanna Ekadashi 2024 

Date updated
Date published
Home Title

Ekadashi Date: नवंबर में कब है देवउठनी और उत्पन्ना एकादशी? नोट कर लें सही डेट व शुभ मुहूर्त

Word Count
467
Author Type
Author