डीएनए हिंदी: मुस्लिम धर्म के लोगों का सबसे प्रमुख त्योहार मीठी ईद का पर्व (Eid 2023) कल 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. दुनिया के कई हिस्सों में चांद नजर आने के बाद ईद का पर्व (Eid 2023) आज भी मनाया जा रहा है. हालांकि भारत में आज चांद के दीदार के बाद कल ईद मुबारक (Eid Mubarak 2023 In Hindi) होगी. ईद के खास मौके पर लोग एक-दूसरे के गले लगते हैं और उन्हें बधाई देते हैं. आप ईद (Eid Mubarak 2023) पर अपने करीबियों और दोस्तों से दूर हैं तो आप खास ईद के मैसेज (Eid Mubarak Wishes & Quotes 2023 In Hindi) से भी उन्हें बधाई दे सकते हैं. ईद पर आप इन खास मैसेजेस व कोट्स (Eid Mubarak Wishes & Quotes 2023 In Hindi) से दोस्तों व रिश्तेदारों को बधाई दे सकते हैं.

ईद पर इन खास मैसेज के साथ अपनो को दें मुबारकबाद (Eid Mubarak Wishes & Quotes 2023 In Hindi)
1. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Eid Mubarak 2023

2. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
Eid Mubarak 2023

3. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी.
Eid Mubarak 2023

4. दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता
Eid Mubarak 2023

यह भी पढ़ें - Eid Al Fitr 2023: अरब देशों समेत इन जगहों पर आज मनाई जा रही है ईद, भारत में आज है "चांदरात" कल मनाई जाएगी ईद

5. ईद के बहाने ही सही, 
खुदा ने दीदार करा दीए चांद के
Eid Mubarak 2023

6. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
ईद मुबारक को आपको
Eid Mubarak 2023

7. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2023

8.  आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
Eid Mubarak 2023

9. समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक
Eid Mubarak 2023

10. न जुबान से, न दिमाग से
न निगाहों से, न गिफ्ट से 
आपको ईद-उल-फितर मुबारक़ हो 
डायरेक्ट दिल से
Eid Mubarak 2023

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Eid Mubarak Wishes 2023 in hindi eid special wishes quotes and whatsapp status eid ul fitr Wish
Short Title
ईद पर इन Wishes और Messages के साथ दें मुबारकबाद, खास बन जाएगा ईद का त्योहार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eid Mubarak Wishes 2023
Caption

Eid Mubarak Wishes 2023

Date updated
Date published
Home Title

ईद पर इन Wishes और Messages के साथ दें मुबारकबाद, खास बन जाएगा ईद का त्योहार