Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024 Wishes In Hindi: इस्लाम धर्म में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जाता है. यह पर्व पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. पैगंबर मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के संस्थापक थे. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, यह पर्व तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल के 12वें दिन मनाते हैं. आज 16 सितंबर, 2024 को यह पर्व मनाया जा रहा है. आप इस मौक पर अपनों को यहां से मैसेज भेज मुबारकबाद (Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024) भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
इन संदेश के जरिए भेजें ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
पैगंबर साहब की रहमत और अल्लाह की दुआ
आपके हर कदम पर आपके साथ हो.
जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं
ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का,
ये सारी कायनात सदका रसूल का,
खुशबू-ए-गुलाब है प्यार रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
श्रीमद्भागवत गीता के ये 10 उपदेश बदल देंगे आपका जीवन
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
हर दिल में हो पैगंबर की याद,
हर जिंदगी में हो उनकी रहमत की बरसात
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
अगर हम करेंगे सच्चा काम
अल्लाह रखेंगे ऊंचा हमारा नाम
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यहां से भेजें ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद के बेहतरीन संदेश, बरसेगी की अल्लाह की रहमत