डीएनए हिंदीः भूकंप और ज्योतिष के बीच भी संबंध है. ज्योतिष को वेदों का नेत्र कहा गया है. ज्योतिष भविष्य के गर्भ में क्या है, यह जानने का दावा करता है और पंचांग मात्र से वर्षों आगे होने वाले ग्रहण, अमावस्या, पूर्णिमा समेत सभी खगोलीय घटना की गणना की सटीक जानकारी भी दे देता है. इसी तरह  ज्योतिष में भूचाल यानी भूकंप का भी पूर्वानुमान लगाया जा सकता है. कैसे? ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें,

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि शनि, गुरु और मंगल की वक्री चाल से भूकंप के आने की संभावना रहती है. ज्योतिष भूकंप को लेकर क्या कहता है और उसका पूर्वानुमान क्या कहता है, चलिए जानें

ग्रहण और भूकंप
ग्रहण काल मे कभी भी भूकंप नही आता है, लेकिन सूर्यग्रहण व चंद्रग्रहण काल के बाद आने वाली अमावस्या या पूर्णिमा के सप्ताह के भीतर भूकंप आने की संभावना अधिक रहती है. 4 फरवरी को इस बार पूर्णिमा पड़ रही है. 

भूकंप और समय 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिन के 12:00 बजे से लेकर सूर्यास्त तक और मध्य रात्रि से सूर्योदय के दौरान भूकंप आने का खतरा अधिक होता है. 

वक्री गृह और भूकंप
मुख्य ग्रहों (शनि, बृहस्पति, मंगल) की चाल उल्टी अर्थात् वक्री होने की स्थिति मे भूकंप आने की संभावना रहती है.

ग्रहों की गोचर स्थिति और भूकंप
गोचर में शनि, बृहस्पति, मंगल जैसे ग्रहों के साथ ही राहू व चंद्रमा की विशेष स्थिति होना जैसे मंगल व शनि का एक-दूसरे से विपरीत होना, क्रूर ग्रहों का परस्पर केंद्र मे होना, कुंडली का अष्टम भाव कूर ग्रहों की दृष्टि से पीड़ित होना, मंगल व शनि का षडाष्टक योग, मंगल व राहु षडाष्टक योग व सूर्य व मंगल का षडष्टक योग जैसी गोचरीय स्थिति में भूकंप आने की संभावना रहती है.

माह और भूकंप:
सूर्य के दक्षिणायन होने के दौरान दिसंबर और सूर्य के उत्तरायण होने के दौरान जनवरी, मई व जून के महीनों में भूकंप आते हैं. 

उल्कापिंड और भूकंप
ब्रह्मांड में करोड़ों उल्का पिंड घूम रहे हैं और जब-जब ये उल्का पिंड पृथ्वी या सूर्य के बहुत निकट आ जाते हैं तब भूकंप आने की संभावना होती है. 

इनके अतिरिक्त यूरेनस ग्रह की विशेष स्थिति, क्रूर ग्रहों, वार, नक्षत्र का संयोग भी ऐसी विशेष स्थिति बनाता है जिससे विनाशकारी भूकंप आते हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
earthquake possibility according to astrology time month prediction grahan grah gochar bhukamp bhavishyavani
Short Title
अमावस्या और पूर्णिमा पर भूकंप आने की होती है संभावना, ज्योतिष से जानिए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Earthquake Prediction: कब-कब भूकंप आने की होती है संभावना
Caption

Earthquake Astrology Prediction: कब-कब भूकंप आने की होती है संभावना

Date updated
Date published
Home Title

अगले महीने की इस तारीख को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, ज्योतिष से जानिए इस दौरान क्यों आते हैं भूकंप के झटके