दशहरा यानी विजयादशमी के त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन विष्णु के अवतार भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा अर्चना करने पर विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. भगवान व्यक्ति की हर इच्छाओं को पूर्ण करते हैं. दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. यही वह दिन है, जब भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. इसके बाद भगवान ने अयोध्या की ओर वापसी की थी. यही वजह है कि दशहरा को साल का सबसे उत्तम दिन माना जाता है. इसे अबूझ मुहूर्त के रूप में देखा जाता है. शास्त्रों के अनुसार विजयादशमी की पूजा और दान राशि के अनुसार से की जाए तो उसके विशेष फल प्राप्त होते हैं. भगवान व्यक्ति की हर कामना को पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं दशहरा पर राशिअनुसार उपाय पूजा और दान...
मेष राशि
इस राशि कि जातकों को भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करने के साथ ही ‘ऊं रामभद्राय नम:’ का जाप करना चाहिए. इसके साथ ही गेहूं का दान करें. इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. भगवान का आशीर्वाद मिलेगा.
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को दशहरा पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के साथ ही ‘ऊं आञ्जनेयाय नम:’ मंत्र जाप करना चाहिए. साथ ही इस दिन चावल का दान करें. इससे भगवान आपकी सभी कामनाओं को पूर्ण करेंगे.
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों को भगवान राम को बेसर के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही मूंग दाल का दान करें.
कर्क राशि
इस राशि के जातक भगवान राम और सीता की पूजा अर्चना करने के साथ ही मीठे पान का भोग लगाएं. इस दिन दूध का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
सिंह राशि
इस राशि के जातक ‘ऊं जनार्दनाय नम:’ मंत्र के जाप के साथ ही भगवान राम की पूजा अर्चना करें. दशहरे पर गुड़ और मूंगफली का दान करें.
कन्या राशि
इस राशि के जातक दशहरे के दिन हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं शर्वाय नम:’ का जाप करें. साथ ही हरे रंग के कपड़े दान करें.
तुला राशि
इस राशि के जातक भगवान श्रीराम को शहद अर्पित करें. साथ ही सफेद रंग के कपड़े दान करें.
वृश्चिक राशि
विजयादशमी के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के साथ ही उन पर चमेली का तेल अर्पित करें. इस दिन लाल रंग के वस्त्र का दान करना शुभ होता है.
धनु राशि
इस राशि के जातकों को पूजा में तुलसी दल का इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा के समय ‘ऊं दान्ताय नम:’ मंत्र का जाप करें. साथ ही पीले रंग के वस्त्र का दान करना बेहद शुभ साबित होगा.
मकर राशि
दशहरे के दिन भगवान राम और माता सीता को पूजा के दौरान मौली अर्पित करें. इस दिन चमड़े के जूते-चप्पल का दान करना शुभ होगा.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों को दिन में ‘ऊं वायुपुत्राय नम:’ का जाप करना चाहिए. साथ ही नीले रंग के वस्त्र का दान करें. भगवान प्रसन्न होंगे.
मीन राशि
इस राशि के जातकों को दशहरा पर राम दरबार में भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ मेहंदी अर्पित करनी चाहिए. इस दिन पके हुए केले और पपीते का दान करना शुभ होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
दशहरा पर राशि अनुसार इन चीजों का दान करने से चमक जाएगी किस्मत, भगवान पूर्ण करेंगे हर मनोकामना