डीएनए हिंदी (Dussehra 2022 Date And Shubh Muhurat) इस साल के शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितम्बर से शुरु हो चुकी है. नौ दिनों की पूजा के दशमी तिथि दशहरे की होती है. इसे विजयादशमी भी कहा जाता है. इस बार दशहरा 5 अक्टूबर को है. हालांकि कई लोगों को दुविधा है कि यह 4 तारीख को है या 5 तारीख को. आइए जानते हैं कि इस बार दशहरा असल में किस दिन मनाया जा रहा है और क्या है एकदम सही मुहूर्त...
क्यों कन्फ्यूज़न है दशहरे के डेट को लेकर
तिथि के हिसाब से आश्विन महीने में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है. पंचाग के मुताबिक़ इस बार आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 4 अक्टूबर की दोपहर को 2 बजकर 21 मिनट पर होगी.
यह तिथि अगले बुधवार यानी 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक रहेगी. इसी वजह से तिथियों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है. हालांकि कई पंडितों और ज्योतिष आचार्य के मुताबिक़ विजयादशमी उदयातिथि को ही मनाई जानी चाहिए. इस हिसाब से 5 अक्टूबर को ही विजयादशमी मनाई जानी चाहिए.
दशहरे का दिन साल की तीन शुभ तिथियों में से है एक, जानें इस दिन क्या है खास
क्या हैं विजयादशमी की परम्पराएं (Vijayadashmi Tradition)
विजयादशमी के दिन सुबह-सुबह शस्त्र की पूजा की जाती है. रात में रावण दहन होता है. दशहरे को देवी की आरती का प्रावधान भी है. इस बार दशहरे के दिन विजय, अमृत काल और दुर्हुमूर्त जैसे अति शुभ योग तैयार हो रहे हैं. इन योगों को ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है.
राम की सफलता के लिए रावण ने करवाया था यज्ञ, क्या आप जानते थे यह अनोखा किस्सा?
यहां देखिए दशहरा शुभ मुहूर्त (Dussehra 2022 Shubh Muhurta) की डिटेल
दशमी तिथि शुरुआत - 04 अक्टूबर 2022, दोपहर 2:20 बजे
दशमी तिथि समाप्त - 5 अक्टूबर 2022, दोपहर 12 बजे से
श्रवण नक्षत्र आरम्भ- 4 अक्टूबर 2022, रात 10 बजकर 51 मिनट
श्रवण नक्षत्र अंत - 5 अक्टूबर 2022, रात 09 बजकर15 मिनट
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 13 मिनट से 02 बजकर 54 मिनट तक (5 अक्टूबर 2022)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
4 या 5 अक्टूबर, कंफ्यूजन है दशहरे के डेट को लेकर? जानिए एकदम सही तारीख और मुहूर्त