डीएनए हिंदी: व्यक्ति का सोते समय सपने देखना स्वाभाविक है. लोगों को गहरी नींद में अक्सर अधिक सपने आते हैं. नींद में सपने आना वैसे तो कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन नींद में आने वाले कई सपनों का हमारे भविष्य (Dreaming Sign) से जुड़े हुए होते हैं. कई सपने आने के बाद हम पूरा दिन उसी के बारे में सोचते रहते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, सपनों का आना हमें कई तरह के संकेत (Dreaming Sign) देता है. आज हम जानेंगे की नींद में शादी से संबंधित सपने आना क्या संकेत (Marriage Dreaming Sign) देता है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Jyotishacharya Pritika Majumdar) के अनुसार, शादी के सपने हमें तीन संकेत देते हैं. तो चलिए जानते हैं कि शादी के सपने कब शुभ होते हैं और कब यह अशुभ संकेत देते हैं. 

सपने में खुद की शादी देखने को माना जाता है अशुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में स्वयं की शादी देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर आपको सपने में अपनी शादी होते हुए नजर आती है तो यह किसी बड़ी घटना का संकेत है. ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Manglik Dosh: बेहद आसानी से दूर होता है मांगलिक दोष, 28 साल के बाद विवाह से लेकर जानें इसके पॉजिटीव प्रभाव तक

खुद की बारात देखने से मिलते हैं ये संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खुद की बारात देखना शुभ माना जाता है. इससे संकेत मिलते हैं कि आपकी जल्द ही समाज में मान मर्यादा बढ़ने वाली है. आपको ऐसे में मानसिक और आर्थिक तौर पर लाभ हो सकते हैं. 

सपने में किसी और की शादी देखना होता है अशुभ संकेत
लोगों को कई बार सपने में किसी दोस्त और रिश्तेदार की शादी भी दिखती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी देखते हैं तो यह अशुभ होता है. इससे आपको संकेत मिलता है कि आपके महत्वपूर्ण कार्य में बांधा आने वाली है. अगर आपको भी किसी की शादी का सपना आता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें - Braj Ki Holi: इस दिन से शुरू होगी ब्रज की होली, ये रहा फूलों से लड्डू और लठ्ठमार होली तक के 10 दिन का पूरा शेड्यूल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dreaming marriage gives auspicious inauspicious signs according swapna shastra know these 3 signs
Short Title
सपने में शादी या बारात का देखना देता हैं कई संकेत, जानें शुभ है या अशुभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swapna Shastra
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

सपने में शादी या बारात का देखना देता हैं कई संकेत, जानें शुभ है या अशुभ