डीएनए हिंदी: (Dream Interpretation) रात में सोते समय हर​ किसी को कभी न कभी सपने जरूर आते हैं. लगभग सभी लोगों ने नींद में सपने देखें होंगे. स्वप्न शास्त्र की मानें तो यह सपने ऐसे ही नहीं होते. इनका कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है, जिसकी व्याख्या स्वप्न शास्त्र में की गई है. इसके बंद आंखों से दिखने वाले सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. यह अच्छी और बुरी दोनों हो सकती हैं. कुछ लोग रात में दिखने वाले सपनों की सुबह उठते ही सभी को बता देते हैं. हालांकि स्वप्न शास्त्र में इसे सही नहीं माना जाता है. 

स्वप्न शास्त्र की मानें तो रात में दिखे सपनों को सुबह उठते ही अन्य लोगों को बताना सही नहीं होता. इसे सपने में दिखने वाले शुभ संकेत हानि में बदल जाते हैं. कई बार भविष्य में मिलने वाले उन लाभ में बाधाएं आ जाती है. ऐसे में स्वप्न शास्त्र की मानें तो कुछ सपनों के बारें में किसी दूसरों को नहीं बताना चाहिए. इन्हें अपने मन में रखना चाहिए. बताने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो सपने जिन्हें दूसरों को बताने से बचना चाहिए... 

Mangalwar ke Upay: इन तीन राशि वाले मंगलवार को करें ये 5 उपाय, कम हो जाएगा साढ़े साती का प्रभाव

सपने में चांदी से भरा कलश

अगर आपको सपने में चांदी से भरा कलश यानी लोटा दिखाई देता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना संकेत देता है ​कि जीवन में जल्द ही खुशी आने वाली है. यह उज्जवल भविष्य की तरफ इशारा करता है. साथ ही सभी परेशानियों से मुक्ति का संकेत देता है. इस सपने का जिक्र किसी से भी नहीं करना चाहिए. यह बात मन में रखनी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा न करने से सपना पूरा नहीं होता. लाभ मिलने में अड़चन आ जाती है. 

सपने में मौत देखना

कुछ लोग सपने में खुद को या फिर अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को मृतक अवस्था में देखते हैं. सपने में दिखता है कि उनकी मौत हो गई. कुछ लोग उठते ही इस सपने की चर्चा परिवार में लोगों से करते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इस सपने संकेत होता है कि आपके जीवन में चल रही परेशानियां जल्द ही खत्म होने वाली है. साथ ही उम्र लंबी होने वाली है, लेकिन किसी दूसरे को दिखाई देने वाले इस सपने के बारे में बताने से इसका प्रभाव खत्म हो जाता है.  

हथेली में ये 5 रेखाएं होती हैं अशुभ, हाथ में नहीं रुकता पैसा
 

फूलों का बगीचा

सपने में फूलों का बगीख देखना बहुत ही अच्छा माना जाता है. यह सपना जीवन में खुशखबरी तरक्की और धन बढ़ोतरी का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में फूलों का बगीचा देखने का मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जल्द ही कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है. धन की बढ़ोतरी के साथ ही समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन किसी ओर से इस सपने की चर्चा करना भी सपने के संकेत को पूर्ण नहीं होने देता. सपना अधूरा ही रहा जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dream meaning and signs do not tell these 3 dreams to any one causes big loss good dreams get bad result
Short Title
रात में दिखने वाले ये 3 सपने देते हैं शुभ संकेत, किसी को बताने पर हो जाते हैं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swapan Shastra And Indication
Date updated
Date published
Home Title

रात में दिखने वाले ये 3 सपने देते हैं शुभ संकेत, किसी को बताने पर हो जाते हैं अशुभ

Word Count
562