डीएनए हिंदी: रात में सोते समय हर कोई सपने देखता है. इनमें से कुछ सपने अच्छे होते हैं और कुछ बेहद खराब होते हैं. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपनों का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है. यह शुभ और अशुभ संकेत देता है. ऐसे में कई बार लोग सपने में जानवर देखकर घबरा जाते हैं, लेकिन आपको सपने में हाथी दिखाई देता है तो यह जीवन में सुख समृद्धि का संकेत देता है. सपने में हाथी दिखना बेहद शुभ होता है. खाकसर हिंदू धर्म में इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसकी वजह हाथी को भगवान गणेश से जोड़कर देखा जाता है. जिस प्रकार भगवान गणेश हर काम में सफलता, ज्ञान देने और विघन्न हरते हैं. ठीक उसी तरह हाथी का सपना जीवन में ऐश्वर्य और सौभाग्य का संकेत देता है. आइए स्वप्न शास्त्र से जानते हैं सपने में हाथी को देखने का क्या मतलब होता है...

धन लाभ और संतान प्राप्ति का देता है संकेत 

अगर कोई महिला गर्भवती है और उसके पति या महिला को सपने में हाथी दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह जल्द ही खुशी आने का संकेत देता है. इसे बताता है कि आने वाला बच्चा बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है.झूमते हुए हाथी देखने का अर्थ है कि जल्द ही आपको समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं झुड़ में दिखने का अर्थ है कि आपको अचानक ही धन की प्राप्ति हो सकती है. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. 

मान सम्मान के साथ सफलता का देता है संकेत

अगर आपको सपने में बार बार हाथी दिखाई देते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, जल्द ही व्यक्ति को मान सम्मान और सफलता प्राप्त होने वाली है. उनके किए गए कामों में बड़ा लाभ सफलता मिलेगी. इसके घर, परिवार और समाज में मान बढ़ेगा. सपने में हाथी की सवारी करियर को लेकर शुभ संकेत देती है. यह करियर में तरक्की की संभावन बनाती है.  

काम में आ सकती है बाधा 

अगर आपको सपने में एक जगह पर हाथी खड़ा हुआ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. आपके कार्य रुक सकते हैं. वहीं सपने में काला हाथी देखना भी अशुभ संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार काला हाथी दिखने पर व्यक्ति को थोड़ा संभलकन रहने की जरूरत है. इसकी वजह उसके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आ सकती है, जो जीवन को प्रभावित कर सकती है. 
 

दांपत्य जीवन में बढ़ता है प्यार

अगर किसी को सपने में हाथी हथिनी का जोड़ा दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, उक्त व्यक्ति कके दांपत्य जीवन में प्यार और खुशियों का संकेत देता है. यह बताता है कि दांपत्य जीवन में वैभव और ऐश्वर्य की वृद्धि होने वाली है. सौभाग्य प्राप्त होगा. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
dream interpretation of seeing elephant gave good or bed results dream meaning sapne me hathi dekhe ka aarth
Short Title
सपने में इस जानवर का दिखना देता है सफलता का संकेत, जीवन में सुख शांति के साथ मिल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dreams Prediction
Date updated
Date published
Home Title

सपने में इस जानवर का दिखना देता है सफलता का संकेत, जीवन में सुख शांति के साथ मिलता है पैसा

Word Count
500