डीएनए हिंदीः सभी लोगों को कभी न कभी सपने (Dream Interpretation) जरूर आते हैं. सोते समय सपने देखना आम बात है लेकिन कई बार सपने में जो दिखाई देता है वह हमें कई खास संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र (Dream Interpretation) में सपनों के बारे में बताया गया है. सभी तरह के सपने देखने से भविष्य के संकेत मिलते हैं. कई बार लोगों को मृत्यु से संबंधित सपने (Mrityu Ka Sapna) आते हैं. इन सपनों का खास मतलब होता है. आज हम आपको प्रीतिका मजूमदार से सपने में मृत्यु देखने (Mrityu Ka Sapna) से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताने वाले हैं.

सपने में किसी बीमार व्यक्ति की मृत्यु देखने के संकेत (Dream Interpretation)
अक्सर लोग सपने में किसी की मृत्यु देखने के बाद डर जाते हैं. ऐसे सपने सच में डराने वाले होते हैं. लेकिन किसी बीमार की मृत्यु का सपने देखने का अर्थ है कि उसका स्वास्थ्य जल्दी ही सही होने वाला है. यह बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होने की ओर इशारा करता है. 

मलमास की अमावस्या को करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

अपनी मृत्यु का सपना (Dream Interpretation)
अपनी मृत्यु का सपना किसी को भी डरा सकता है. हालांकि यह सपना भी शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपकी उम्र लंबी होगी. यह आपके अटके हुए कामों को पूरा होने के भी संकेत देता है. इस प्रकार का सपना जीवन में नई शुरुआत की इशारा करता है. लेकिन सपने में खुद को बीमार देखना अशुभ माना जाता है इसका अर्थ होता है कि आपको कष्टों का सामना करना पड़ेगा. 

मृत व्यक्ति का सपना (Dream Interpretation)
कई बार सपने में आप किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं जिसकी मृत्यु हो चुकी हो. अगर आपको ऐसा सपना आता है तो यह उस व्यक्ति के प्रति आपका लगाव दर्शाता है. वहीं किसी व्यक्ति को बार बार सपने में देखना गंभीर हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dream Interpretation meaning of death dream signs as per swapna shastra sapne mein mrityu dekhne ke sanket
Short Title
इन स्थितियों में मृत्यु का सपना देखना माना जाता है शुभ, मिलते हैं ये संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dream Interpretation
Caption

Dream Interpretation

Date updated
Date published
Home Title

इन स्थितियों में मृत्यु का सपना देखना माना जाता है शुभ, उम्र बढ़ने के मिलते हैं संकेत

Word Count
358