डीएनए हिंदी: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का एक मतलब होता है. ये भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं की ओर संकेत करते हैं. कुछ सपने (Dreams) अच्‍छे होते हैं तो कुछ डरावने लेकिन हर सपने का अपना एक अर्थ होता है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र (Swapana Shastra) में कुछ सपनों को बेहद शुभ बताया गया है. कहा गया कि जिस भी व्यक्ति को इस तरह के सपने आते हैं, उसकी किस्‍मत खुल जाती है. व्यक्ति को अपार धन-संपत्ति (Wealth) मिलती है, साथ ही जिंदगी में खुशियां भी दस्‍तक देती हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं.

किस सपने का क्या है मतलब?

  • सपने में हाथी का दिखना बेहद शुभ माना गया है.  माना जाता है कि ऐसा होने पर आपको कहीं से ढेर सारा पैसा मिलने वाला है. वहीं अगर सपने में दिखने वाले हाथी का रंग सफेद है तो मान लीजिए कि आप बहुत सौभाग्‍यशाली हैं. यह सपना बेशुमार दौलत के साथ प्रसिद्धि और मान-सम्‍मान भी दिलाता है.   
  • सपने में कमल के फूल का दिखना भी साफ संकेत देता है कि आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है. कमल का फूल धन की देवी मां लक्ष्‍मी का प्रिय फूल जो है. 
  • अगर आप सपने में स्वयं को घोड़े से गिरता देखते हैं तो यह सपना आपके करियर में परेशानियां आने का संकेत माना जाता है. 
  • इसी तरह से सपने में बंद नाला देखना, बिल्ली देखना, सूखे जंगल या सूखे पेड़ देखना भी आपके करियर या बिजनेस के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
  • वहीं अगर आप सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ देखते हैं तो समझिए कि आप जल्‍द ही अमीर होने वाले हैं. आपको अपनी मेहनत का बहुत ही अच्‍छा फल मिलने वाला है. व्‍यापार में कोई बहुत बड़ा फायदा होने वाला है. 
  • सपने में मधुमक्‍खी का छत्ता दिखना भी बहुत शुभ होता है. यह धन लाभ कराने के साथ-साथ जिंदगी में खुशियां भी लाता है. 
  • इसके अलावा सपने में खुद को दूध पीते देखने का मतलब भी धन लाभ से जुड़ा है लेकिन यह पैसा आपको किसी के जरिए मिलेगा. यदि ब्रोकरेज जैसे काम से जुड़े लोगों को यह सपना आए तो उन्‍हें बहुत बड़ा लाभ होता है. 

ये भी पढ़ें- Astro Tips: रखिए इन बातों का ध्यान, Pocket रहेगी मालामाल

किस समय देखा गया सपना होता है सच?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सुबह 3 बजे से लेकर 5 बजे के बीच देखे गए सपने ज्यादातर सच होते हैं. इस वक्त को अमृत बेला, चंद्र बेला और ब्रह्म मुहूर्त के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि इस वक्त में दैविय शक्तियों का भू-मंडल पर स्थित जीव-निर्जीव वस्तुओं पर प्रभाव रहता है. इसके अलावा बताया गया कि है कि 3 से 5 बजे के बीच देखे गए सपनों का फल 6 महीने के अंदर मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Dream Interpretation According to Swapan Shastra These things seen in dreams give sign of money
Short Title
हर Dream का होता है एक मतलब, इस वक्त देखे गए सपने होते हैं सच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हर Dream का होता है एक मतलब, इस वक्त देखे गए सपने होते हैं सच
Date updated
Date published
Home Title

हर Dream का होता है एक मतलब, इस वक्त देखे गए सपने होते हैं सच