डीएनए हिंदीः सपनों के ऊपर किसी का कोई वश नहीं होता, इसलिए कुछ लोगों को अच्छे सपने आते हैं और कुछ लोगों को बुरे. लेकिन, सपने कैसे भी हों ये हमें भविष्य के बारे में कुछ न कुछ संकेत जरूर देते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra Signs) के अनुसार, सोते समय दिखने वाले सपने भविष्य को लेकर आगाह करते हैं. वर्षों से ही सपनों को भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़कर (Death Signs) देखा जाता है. रामायण काल में भी भगवान राम ने अपने पिता दशरथ जी की मृत्यु के समय एक अशुभ सपना देखकर ही अनुमान लगा ल‌िया था क‌ि (Dream Astrology) राज्य में कुछ बुरा हुआ है. 

इसके अलावा रावण को भी मृत्यु से पहले सपने में अशुभ (Death in Dream) संकेत मिले थे, तो आइए जानते हैं मृत्यु से संबंधित सपनों के बारे में. 

मृत्यु के शुभ सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये जरूरी नहीं कि मृत्यु का सपना हमेशा बुरा ही हो ये सपने कई बार शुभ संकेत भी देते हैं. अगर सपने में आप अपनी मौत देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आपका भाग्योदय होने वाला है. वहीं अगर कोई बीमार व्यक्ति सपने में अपनी मृत्यु देखता है तो इसका अर्थ है कि उसकी हालत में सुधार आने वाला है.

यह भी पढ़ें - Dream Prediction: सपने में इन चीजों को देखना है मृत्यु का संकेत, आते हैं ऐसे ख्वाब तो हो जाएं सावधान

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपनी मौत सपने में उड़ने के दौरान हुए मौत को देखता है तो इसका मतलब आपकी चिंताएं दूर होने वाली हैं. वहीं अगर सपने में आप अपने किसी प्रियजन की मौत देखते हैं तो इसका अर्थ है कि उनकी उम्र लंबी होगी. इसके अलावा सपने में अर्थी देखने का अर्थ है कि आपको धन लाभ होने वाला है. 

सपने में मृत व्यक्ति को देखना

अगर आप सपने में किसी मरे हुए इंसान को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गयी थी जिसे वो आपके माध्यम से पूरी कराना चाहते हैं. इसके अलावा सपने में मरे हुए व्यक्ति से बात करने का अर्थ है कि आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है या आपको व्यापार में लाभ मिल सकता है. मृत परिजन को जलते हुए देखने का अर्थ है कि आपकी पेरशानियां जल्द खत्म होने वाली हैं. 

मृत्यु के अशुभ सपने

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में आत्महत्या करते देखना अशुभ माना जाता है, इसका अर्थ है कि आप किसी परेशानी में पड़ने वाले हैं या आपको कोई बीमारी हो सकती है. इसके अलावा सपने में भूत दिखाई देना भी भविष्य में आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत होता है.

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri पर इन 5 राशि के जातकों पर बरसेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा, नौकरी से लेकर व्यापार तक में होगा लाभ

सपने में किसी की हत्या होते हुए देखने का अर्थ है कि आपको अपने किसी खास व्यक्ति से धोखा मिल सकता है. वहीं सपने में कटा हुआ सिर देखना अच्छा नहीं माना जाता है इसका अर्थ होता है आपके ऊपर कोई बड़ी परेशानी आने वाली है. 

ऐसे सपने मृत्यु समान कष्ट मिलने का संकेत देते हैं  

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को मुंडन करवाते हुए देखना अच्छा नहीं माना जाता है. क्योंकि ये सपना पर‌िवार में क‌िसी की मृत्यु का संकेत माना जाता है. इसके अलावा सपने में तेल लगाना और गधे पर अपने को बैठे देखना भविष्य में मृत्यु के समान कष्ट मिलने का संकेत है. बार-बार मौत या श्मशान का सपना आना भी कोई बड़ा कष्ट आने का संकेत होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dream astrology seeing yourself dear one family member dying meaning sign sapne me marna
Short Title
सपने में खुद या किसी प्रिय की मौत, देती है इस बात का संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Death in Dream
Caption

सपने में खुद या किसी प्रिय की मौत, देती है इस बात का संकेत

Date updated
Date published
Home Title

सपने में खुद या किसी प्रिय की मौत, देती है इस बात का संकेत