डीएनए हिंदी: होली (Holi 2023) का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. पंचांग के अनुसार, होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. होलिका दहन (Holika Dahan 2023) के अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को रंगों की होली (Holi 2023) मनाई जाती है. होली के पर्व से आठ दिनों पहले होलाष्टक (Holashtak 2023) लग जाते हैं. हिंदू धर्म में इन दिनों को अशुभ माना जाता है. इन दिनों कई शुभ कार्य करने की मनाही होती है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार के अनुसार, होलाष्टक के दौरान कई कार्यों को नहीं करना चाहिए. होलाष्टक (Holashtak 2023) में कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं. इन उपायों को करने से व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति मिलती है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि होलाष्टक में किन कार्यों को नहीं करना चाहिए और होलाष्टक (Holashtak 2023) में किन उपायों को करना चाहिए.
होलाष्टक में इन कार्यों की होती है मनाही (Holashtak 2023 Mein Na Kare Ye Kaam)
- होलाष्टक में आपको वाहन, प्लॉट और प्रॉपर्टी न ही बेचनी चाहिए और न ही खरीदनी चाहिए. होलाष्टक में यह वर्जित माना जाता है.
- होलाष्टक में हवन और यज्ञ जैसे शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए. ऐसा करना होलाष्टक के दौरान वर्जित माना जाता है.
- शादी-विवाह, सगाई, मुंडन और नामकरण जैसे मांगलिक कार्यों को होलाष्टक के दौरान नहीं करना चाहिए. होलाष्टक के समय कई ग्रह उग्र होते हैं इसलिए शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.
- यदि आप सोना चांदी खरीदने का विचार बना रहे है लेकिन होलाष्टक चल रहे हैं. ऐसे में आपको होलाष्टक सोना चांदी खरीदने से परहेज करना चाहिए.
- होलाष्टक में भूलकर भी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. किसी भी दुकान या व्यापार की शुरुआत के लिए इस समय को नहीं चुनना चाहिए. आपको नए कार्य की शुरुआत होलाष्टक के बाद या पहले करनी चाहिए.
- होलाष्टक में मकान या प्लॉट की रजिस्ट्री कराना भी अशुभ माना जाता है. नए मकान बनाने की शुरूआत भी होलाष्टक में नहीं करनी चाहिए. हालांकि आपके भवन निर्माण का कार्य पहले से चल रहा है तो इसे जारी रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Holashtak 2023: इस दिन से शुरू हो रहा है होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये शुभ कार्य, होगा भारी नुकसान
होलाष्टक में करें ये उपाय (Holashtak 2023 Upay)
- होलाष्टक के दौरान कन्या के विवाह के उपाय के लिए कात्यायनी के मंत्रों जाप करना चाहिए.
- होलाष्टक के दौरान आपको घी, चावल और केसर का दान करना चाहिए. इस उपाय को करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो तो आपको होलाष्टक के दौरान उपाय करना चाहिए. इस उपाय के लिए गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें, गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं और दूर्वा से हवन करें.
- होलाष्टक के दौरान व्यक्ति को अधिक से अधिक समय तक ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए. ईश्वर की भक्ति करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
- होलाष्टक में धन प्राप्ति और कर्ज मुक्ति के लिए श्रीसूक्त व मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. आपको इस पाठ को करने के बाद कमल गट्टे और साबूदाने की खीर का भोग लगाना चाहिए. होलाष्टक के दौरान गुड़, कनेर के पुष्प, पीली सरसों और हल्दी की गांठ से हवन करने से भी धन संपदा की प्राप्ति होती है.
- गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को यदि इलाज के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो उसे भगवान शिव का पूजन करना चाहिए. व्यक्ति को ब्राह्मण से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Hindu Nav Varsh 2023: जानिए किस दिन है हिंदू नव वर्ष, इसी दिन शुरू होगी चैत्र नवरात्रि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज शाम होलाष्टक लगते ही रुक जाएंगे सारे शुभ काम, 8 दिनों तक जानें क्या करें-क्या नहीं