डीएनए हिंदी: Morning Vastu Tips- वो कहते हैं ना सुबह सुबह आप जिसको भी देखते हैं, जो चीजें करते हैं, उससे ही आपका दिन बनता है, आपकी दिनचर्या तय होती है. बड़े बुजुर्ग हमें कहते भी हैं कि सुबह सुबह उठकर ईष्ट देव के दर्शन करो, आईना मत देखो लेकिन हम उन बातों को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. आज समझ आता है कि वास्तु के हिसाब से भी उनकी बातें बहुत माइने रखती हैं. सुबह सुबह किन चीजों को देखना शुभ है और किनको नहीं, चलिए हम आपको बताते हैं
क्या देखना होता है शुभ
सुबह सुबह जल का पक्षी, सफेद फूल, हाथी, मित्र आदि को देखना भी शुभ माना जाता है. सुबह के समय में आग का दिखना या हवन को देखना भी शुभ माना गया है. गोबर, सोना, तांबा, हरी घास देखना भी सुबह के लिए शुभ माना गया है. इसलिए लोग सुबह सुबह प्रकृति के साथ अपना समय बिताते हैं, ताकि उन्हें वो सारी चीजें दिखें. जैसे सुबह सुबह अपने हाथों को देखें, धरती मां को प्रणाम करें, बड़ों के दर्शन करें, इससे आप पर लक्ष्मी मां की कृपा भी बरसती रहेगी क्योंकि हथेली में मां सरस्वती का भी वास होता है.
यह भी पढ़ें- सुबह सुबह करें ये पांच काम, मां लक्ष्मी की बरसने लगेगी कृपा
क्या करना और देखना होता है अशुभ
लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो देखने से दिन अशुभ होता है.जैसे आईने में अपना चेहरा देखना, कहते हैं सुबह अपना चेहरा आईने में देखना अशुभ होता है.
अपनी परछाई को देखना भी अशुभ होता है. आपने पश्चिम दिशा में अपनी परछाई देख ली तो इसे राहु का संकेत माना जाता है. इसके अलावा पश्चिम दिशा की ओर परछाई देखना अशुभ होता है.
जूठे बर्तन देखना अशुभ होता है, कई लोग उठते ही सीधे किचन में जाते हैं और जूठे बर्तन की सफाई में लग जाते हैं, इससे आपकी किस्मत आपसे रूठ जाती है. गंदे बर्तन देखना अशुभ होता है.
जंगली जानवर की तस्वीर देखना अशुभ होता है, इससे आपके अंदर हिंसक प्रभाव आने लगते हैं, जितना हो सके सुबह उठकर घर में अगर कोई तस्वीर लगी भी है तो उसे न देखें.
यह भी पढ़ें- घर में लगाएं तुलसी के पौधे, मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Morning Vastu Tips: सुबह सुबह किन चीजों को देखने से बचना चाहिए, क्या देखना-करना होता है शुभ