डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में रात के समय घर के बाहर कुत्ते के रोने को अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि रात को कुत्ते के रोने से भविष्य में किसी अशुभ घटना के होने का संकेत (Dog Crying Inauspicious) मिलता है. यही वजह है कि लोग रात को कुत्ते को रोने और भौंकने पर भगा देते हैं. बड़े-बुजुर्गों और प्राचीन मान्यताों के अनुसार भी कुत्ते के रोने के अशुभ (Dog Crying Inauspicious) माना जाता है. दरअसल, कुत्ते के रोने की आवाज को अशुभ (Dog Crying Inauspicious) माना जाता है और यह आवाज बुरे संकेतों की तरफ इशारा करती है. चलिए जानते हैं कि कुत्ते के रोने के पीछे क्या वजह (Dog Crying At Night Reasons) होती है और इसे अशुभ क्यों माना जाता है.
रात को कुत्ते के रोने के संकेत (Dog Crying At Night)
कुत्ते के रोने से अनहोनी या किसी बड़ी अशुभ घटना के होने के संकेत मिलते हैं. कुत्ता रात को रोए या दिन में दोनों ही समय कुत्ते का रोना अच्छा नहीं होता है. यह भी एक वजह है कि लोग कुत्ते के रोने की आवाज सुनने के बाद उसे भगा देते हैं.
यह भी पढ़ें - सपने में इन 5 चीजों के नजर आने से मिलते हैं मां लक्ष्मी की कृपा के संकेत, चमक जाती है व्यक्ति की किस्मत
पालतू कुत्ते का रोना (Dog Crying Inauspicious)
गली में कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है लेकिन घरों में पालतू कुत्ते का रोना भी अच्छा नहीं होता है. कुत्ते का हाउल करके रोना या उसकी आंखों से आंसू निकलना अशुभ होता है. यह घर पर किसी बड़े संकट आने की ओर इशारा करता है.
पूर्वज दिखने की वजह से रोते हैं कुत्ते
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुत्तों को रात में आस-पास पूर्वज और आत्माएं नजर आती हैं. यह देखकर वह रोने लगते हैं. कुत्ते इन चीजों को आसानी से देख और भांप लेते हैं.
कुत्ते के रोने की वजह (Dog Crying At Night Reasons)
- ऐसी मान्यता है कि कुत्ते रोते समय जोर जोर से हाउल करके अपने साथियों को कोई संकेत देते हैं.
- कुत्ते कई बार अपने साथियों को लोकेशन के बारे में बताते हैं तो कई बार अपनी परेशानी और दर्द बताते हैं.
- कुत्ते रात को सड़क पर अकेला महसूस करने पर भी रोने लगते हैं. यह रोते समय जोर-जोर से हाउल करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
रात को कुत्ते के रोना का क्या है मतलब, कौनसी अनहोनी के मिलते हैं संकेत