डीएनए हिंदीः लाल किताब (Lal Kitab) में कई जटिल समस्याओं का साधारण और सरल उपाय मिल जाता है. इस किताब को फलित ज्योतिष का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. लाल किताब में अनेक तरह के उपायों का जिक्र है जिसको करने से तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. माना जाता है कि लाल किताब में वर्णित उपायों (Lal Kitab Upay) को करने से लोगों की हर प्रकार की समस्याओं का हल  हुआ है.

लाल किताब का इतिहास (Lal Kitab Ka Itihas)

लाल किताब के इतिहास को लेकर साफतौर पर कोई भी जानकारी नहीं मिलती है. लाल किताब का निर्माण मूल रूप से कब, किसने और कैसे किया इसकी जानकारी नही मिलती लेकिन पंजाब के रहने वाले पंडित रूपचंद जोशी ने इस किताब को 5 खंडों में प्रकाशित किया था. माना जाता है कि शुरुआत में लाल किताब के दस्तावेज फ़ारसी और अरबी भाषा में मिले थे इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि इस पुस्तक को मुगल काल मे लिपिबद्ध किया गया होगा. 

यह भी पढ़ें- राहु दोष से मुक्ति के लिए लाल किताब के टिप्स आएंगे बेहद काम!

खुदाई के दौरान मिली थी लाल किताब की पट्टिकाएं 

कहा जाता है एक बार लाहौर में खुदाई का काम चल रहा था उस दौरान लोगों को ताम्बे की पट्टिकाएं मिलीं  जिसमें अरबी फ़ारसी शब्द में कुछ लिखा हुआ था. पंडित रूपचंद जोशी ने इन पट्टिकाओं पर लिखे हुए शब्दों को ध्यान से पढ़ा तो वह चकित रह गए इन पट्टिकाओं पर ज्योतिष से जुड़ी बातें लिखी हुई थी. जिसके बाद पंडित रूपचंद जोशी ने उन पट्टिकाओं को अपने पास रख लिया और उन पर लिखी हुई बातों को लाल कवर वाली एक पुस्तक में अंकित कर दिया.  

यह भी पढ़ें- Lal Kitab ke Totke : क्या आपने ट्राई किया गाय को रोटी खिलाने का यह टोटका? होगी परेशानी दूर

जिसके बाद पंडित रूपचंद जोशी ने इस किताब को प्रकाशित करने के लिए भेज दिया. इसके साथ एक रोचक तथ्य यह भी है कि पंडित रूपचंद जोशी ने लेखक के तौर पर अपना नाम न लिखकर गिरधारीलाल लिखा. ऐसा उन्होंने इसलिए लिखा कि उन दिनों वह किसी सरकारी पद पर थे जिसकी वजह से पंडित रूपचंद जोशी यह कार्य नही कर सकते थे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
Do you know this special thing about Lal Kitab know history and significance in detail
Short Title
खुदाई के दौरान मिली थी लाल किताब की पट्टिकाएं 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lal kitab
Caption

खुदाई के दौरान मिली थी लाल किताब की पट्टिकाएं

Date updated
Date published
Home Title

Lal Kitab के बारे में जानते हैं यह ख़ास बात? मुगल काल से जुड़ता है इतिहास